
नागौर. नागौर शहर के निकट सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे ट्रक और बस भिड़ंत हो जाने से तीन जनों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा नागौर–मूंडवा रोड पर अठियासर पुलिया के नीचे हुआ, जहां से सोमवार की रात करीब साढ़े बारह बजे मिनी बस निकल रही थी, जिसे ट्रक ने टक्कर मारी दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने बीकानेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में बच्चों, महिलाओं के साथ करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। बस में सवार श्रद्धालु जुझाला से दर्शन कर वापस अपने घर नोखा जा रहे थे।
एम्बुलेंस के लिए करते रहे इंतजार
देर रात हादसा होने के बावजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घायलों को जेएलएन अस्पताल तो पहुंचा दिया, लेकिन यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया, लेकिन उन्हें ले जाने के लिए एम्बुलेंस ही उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण घायलों को करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उपचार में देरी होने से एक घायल की बीकानेर में मौत हो गई।
रात को दो बजे तक सांसद को फोन करते रहे ग्रामीण
अठियासन के पास श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जेएलएन अस्पताल में अव्यवस्था देखने को मिली। रात को लंबे समय तक एंबुलेंस के अभाव में मरीज तड़पते रहे। काफी देर तक किसी ने सुध नहीं ली तो किसी ने रात एक बजे सांसद हनुमान बेनीवाल को फोन कर जानकारी दी, जिस पर सांसद ने नागौर के अतिरिक्त जिला कलक्टर और जिला अस्पताल के पीएमओ से दूरभाष पर बात कर उन्हें अस्पताल जाकर घायलों के समुचित इलाज करवाने व गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर करने के निर्देश दिए। बेनीवाल ने दुर्घटना होने के बाद लंबे समय तक एंबुलेंस के नहीं पहुंचने और राजकीय जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं से उत्पन्न स्थिति को लेकर गहरी नाराजगी जताई। किसी ने सांसद को बताया कि ड्रीप पूरी होने के बाद कोई बंद करने वाला भी नहीं था।
हादसे के समय सो रहे थे यात्री
हादसे में सामान्य रूप से घायल एक व्यक्ति ने बताया कि रात अधिक होने के कारण अधिकतर यात्री बस में सो रहे थे, इस दौरान ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे यात्री संभल नहीं पाए।
पुलिस अधिकारी भी पहुंचे
दुर्घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस के साथ नागौर वृत्ताधिकारी विनोद कुमार सीपा भी अस्पताल पहुंचे तथा गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर करवाया।
Updated on:
27 Sept 2022 04:42 pm
Published on:
27 Sept 2022 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
