28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहरीली छाछ का सेवन करने पर विवाहिता की हालत बिगड़ी

क्षेत्र के गेडाप गांव में एक विवाहिता ने धोखे से जहरीली छाछ का सेवन कर लिया। कीटनाशक दवाई के गिलास में छाछ डालकर पीने से बिगड़ी तबियत  

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6098003084237189997_y.jpg

लाडनूं @ पत्रिका. क्षेत्र के गेडाप गांव में एक विवाहिता ने धोखे से जहरीली छाछ का सेवन कर लिया। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे इलाज के लिए लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस के अनुसार गेडाप निवासी सुप्यार कंवर (27) पत्नी गोविंद सिंह के घरवालों ने दुधारू जानवरों के त्वचा रोग के उपचार के लिए एक गिलास में कीटनाशक दवाई घोली थी।
दवाई लगाने के बाद खाली गिलास रखा हुआ था। सुप्यार कंवर ने गिलास में छाछ डालकर सेवन कर ली। इससे छाछ जहरीली होने से उसकी हालत खराब हो गई।

यह भी पढ़ें : Corona virus: केंद्र ने 6 राज्यों को जारी किया अलर्ट, शोधकर्ताओं ने किया बड़ा खुलासा

परिजन उसे लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय लेकर आए। चिकित्सकों ने उपचार कर उसके शरीर से जहरीला पदार्थ बाहर निकाला। उसके बाद उसकी हालत में सुधार है। हेड कांस्टेबल गोपालराम जाट ने बताया कि महिला की शादी आठ साल पहले हुई थी।

यह भी पढ़ें : कार-पिकअप में टक्कर, बाप-बेटे की मौत