
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! नाबालिग न साबित होने पर आजीवन कारावास घटाकर 10 साल सश्रम कैद(photo-patrika)
Nagaur News : नागौर में वारंटी अवधि में मोबाइल खराब होने के बावजूद सर्विस नहीं देने पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने सेवा में कमी का दोषी मानते हुए माईक्रोमेक्स मोबाइल कंपनी को उपभोक्ता को 18,000 रुपए मुआवज़ा देने के आदेश दिए। यह राशि मोबाइल की कीमत, मानसिक प्रताड़ना और परिवाद व्यय के रूप में अदा करनी है।
मूंडवा निवासी परिवादी गौरव दाधीच ने 2 मई 2017 को माईक्रोमेक्स कंपनी का मोबाइल 8,000 रुपए में खरीदा था। विक्रेता ने मोबाइल की एक साल की वारंटी दी थी, लेकिन 4 अगस्त 2017 को मोबाइल खराब होने पर सर्विस सेंटर जाने पर कंपनी ने नया हैंडसेट दे दिया। इसके बाद भी परेशानी खत्म नहीं हुई।
दूसरा मोबाइल भी 22 अक्टूबर 2017 को खराब हो गया। वह वापस सर्विस सेंटर पहुंचा तो कर्मचारियों ने 3 000 रुपए मांगते हुए सर्विस देने से मना कर दिया। गौरव ने अधिवक्ता मधुर सिखवाल के माध्यम से आयोग में परिवाद दायर किया।
सुनवाई के बाद आयोग के अध्यक्षा व सदस्यों ने कंपनी को दोषी ठहराते उपभोक्ता को 8 000 मोबाइल की कीमत, 7 000 रुपए परिवाद व्यय और 3 000 रुपए मानसिक प्रताडऩा के रूप में कुल 18 000 रुपए जुर्माना अदा करने के आदेश दिए।
Published on:
02 Aug 2025 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
