
नागौर/कुचामनसिटी/पत्रिका। पुलिस ने फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो एडिट कर वायरल कर रुपयों की डिमांड करने के आरोप में मुण्डघसोई निवासी चंद्रप्रकाश (19)पुत्र गोपालराम जाट को गांव से गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार महंगे शौक पूरे के लिए इस युवक ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवती की फोटो को अश्लील फोटो व ऑडियो के साथ एडिट की। आईफोन लेने के लिए एडिट की हुई फोटो को युवती को भेजकर ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड की। युवती के मना करने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी। इस पर युवती ने पुलिस थाना कुचामन में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में युवती ने बताया कि उसके पास एक युवक ने फर्जी आईडी बनाकर उसके चेहरे से जुड़ी हुई अश्लील फोटो भेजी। रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर उसके फोटो को फर्जी आईडी पर अपलोड करने की धमकी दी।
युवक ने युवती की एडिट की हुई अश्लील फोटो को ऑडियों के साथ इंस्टग्राम पर अपलोड कर दी। बार-बार में युवती से रुपयों की मांग कर उसको मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी नावां कॉलेज में पढाई करता है। इन दिनों कुचामन में किराए पर कमरा लेकर रह रहा है। आरोपी युवक ने 1-2 लोगों को और भी मैसेज किए थे। जिन्होंने युवक की आईडी को ब्लॉक कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया है। उसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Published on:
24 Jul 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
