3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 साल का युवक बना अपराधी, महंगे शौक पूरे करने के लिए करता था ये घिनौना काम…

पुलिस ने फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने के आरोप को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

नागौर

image

Nupur Sharma

Jul 24, 2023

patrika_news__2.jpg

नागौर/कुचामनसिटी/पत्रिका। पुलिस ने फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो एडिट कर वायरल कर रुपयों की डिमांड करने के आरोप में मुण्डघसोई निवासी चंद्रप्रकाश (19)पुत्र गोपालराम जाट को गांव से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : 4 बच्चों की मां का 19 साल के युवक पर आया दिल, प्यार के लिए दे रहे थे जान, प्रेमी ने किया ये काम....

जानकारी अनुसार महंगे शौक पूरे के लिए इस युवक ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवती की फोटो को अश्लील फोटो व ऑडियो के साथ एडिट की। आईफोन लेने के लिए एडिट की हुई फोटो को युवती को भेजकर ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड की। युवती के मना करने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी। इस पर युवती ने पुलिस थाना कुचामन में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में युवती ने बताया कि उसके पास एक युवक ने फर्जी आईडी बनाकर उसके चेहरे से जुड़ी हुई अश्लील फोटो भेजी। रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर उसके फोटो को फर्जी आईडी पर अपलोड करने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें : विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, धमकी देकर की जबरन शादी

युवक ने युवती की एडिट की हुई अश्लील फोटो को ऑडियों के साथ इंस्टग्राम पर अपलोड कर दी। बार-बार में युवती से रुपयों की मांग कर उसको मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी नावां कॉलेज में पढाई करता है। इन दिनों कुचामन में किराए पर कमरा लेकर रह रहा है। आरोपी युवक ने 1-2 लोगों को और भी मैसेज किए थे। जिन्होंने युवक की आईडी को ब्लॉक कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया है। उसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।