
Excellent service policemen honored on police foundation day
नागौर. बीएसटीसी (सामान्य)/ बीएसटीसी (संस्कृत) पूर्व परीक्षा रविवार को दोपहर दो से शाम 5 बजे तक जिले के 50 केंद्रों पर हुई। जिसमें डीडवाना के 19 तथा मुख्यालय के 50 केंद्र परीक्षा शामिल है। परीक्षा में 19418 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 17736 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान नकल का कोई प्रकरण सामने नहीं आया है। विद्यार्थियों को डेढ़ बजे बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया। पुलिस के जवानों ने परीक्षार्थियों की जांच करने के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया। कुछ परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल लेकर पहुंचे, जिन्हें परीक्षा केंद्रों से बाहर रखवाया गया। बीएसटीसी परीक्षा को लेकर रेलवे की ओर से बीकानेर- अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई गई।
उपाधीक्षक ने संभाली व्यवस्था
जिला मुख्यालय के 31 संटरों के परीक्षार्थी परीक्षा खत्म होते ही एक साथ बस स्टेण्ड की और दौड़ते नजर आए। इस कारण विजय वल्लभ चौराहा, मूण्डवा चौराहा, मानासर चौराहा सहित अन्य स्थानों पर जाम लग गया। निजी वाहन तथा ट्रक जाम में फंस गए। यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा स्वंय सड़क पर उतरें और शहरभर में घूमकर जहां भी वाहनों का जाम लगा उसे खुलवाया । वे करीब आधे घंटें तक वाटर वाक्स चौराहे पर खड़े रहे। अव्यवस्था देख पुलिस के जवानों को दिशा निर्देश दिए।
परीक्षा के पहले व बाद में परीक्षा
परीक्षा देने के लिए डीडवाना, रोल, जायल, खींवसर, कुचामन सहित जिले के अन्य शहरों से काफी ज्यादा संख्या में परीक्षार्थी नागौर पहुंचे। इसके चलते निजी बसों में भीड़ रही। बस के अंदर जगह नहीं मिल पाने के कारण परीक्षार्थी बस की छत पर सफर करते दिखाई दिए। शहर में उतरने पर टैक्सी चालकों ने पैसों के लालच में क्षमता से अधिक सवारियां भर ली। इससे परीक्षार्थियों की जान जोखिम में रही। ऐसा ही नजारा शाम को परीक्षा खत्म होने के बाद देखने को मिला। विजय वल्लभ चौराहे पर कोतवाली पुलिस की गाड़ी खड़ी हुई थी। जिसके आस-पास चार-पांच निजी बसों की छत पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी बैठे हुए थे। जिन्हें पुलिस कर्मी नीचे उतरवाने की जगह रवाना करने में लगे थे।
91.33 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित
परीक्षा को लेकर जिलेभर में 50 केंद्र बनाए गए थे। जिनमें नागौर के 31 केंद्रों में 11760 परीक्षार्थियों में से 10809 ने परीक्षा दी तथा 951 अनुपस्थित रहे। इसी तरह डीडवाना के 19 केंद्रों में 7658 परीक्षार्थियों में से 6927 उपस्थित रहे तथा 731 अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर सम्पूर्ण जिलेभर में 91.33 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 8.67 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिलेभर में बीएसटीसी परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। जिलेभर में 91.33 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में कहीं से भी नकल का प्रकरण नहीं आया।
डॉ. हरसुख छरंग, जिला समन्वयक बीएसटीसी परीक्षा
Published on:
07 May 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
