
Riyanbadi bank burglary, rupees recovered from home of bank officer
रियांबड़ी/पादूकलां (नागौर). नागौर जिले के रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा के स्ट्रांग रूम में रखी तिजोरी से 46 लाख 80 हजार 621 रुपए चोरी करने के आरोप में बैंक के जॉइंट कस्टोडियन ऑफिसर संजीव सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की वारदात का रातों-रात पर्दाफाश कर पूरी राशि आरोपी के घर से बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को बुधवार शाम को मेड़ता न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
थानाधिकारी अनिल देव कल्ला ने बताया कि रियांबड़़ी की आरएमजीबी शाखा में सोमवार रात्रि हुई चोरी की घटना में एक भी ताला नहीं टूटने, स्ट्रांग रूम का ताला भी टूटने की बजाय चाबी से खुलने, बैंक की लिमिट 10 लाख होने के बावजूद 20 जुलाई को 40 लाख रुपए मेड़ता एसबीआई से मंगाने सहित विभिन्न पहलुओं की जांच में बैंक अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इस पर उन्होंने बैंक अधिकारियों को हिरासत में लेकर सख्ताई से पूछताछ की तो शक की सूई बैंक के जॉइंट कस्टोडियन अधिकारी संजीव सिंह पर गई। पूछताछ में यह भी सामने आया कि 23 जुलाई की शाम को संजीव सिंह साढ़े 6 बजे तक बैंक में ही था तथा वहीं बीयर पी। सीसी टीवी कैमरों के फुटेज देखने चाहे, लेकिन कैमरे 22 जुलाई को बंद थे और 23 को शाम साढ़े 6 बजे बाद बंद कर दिए गए। इसके साथ सभी तालों की चाबियां भी संजीव के पास थी। इस पर पुलिस ने उससे सुख्ती से पूछताछ की तो उसने तिजोरी का ताला खोलकर रुपए चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी संजीव ने चोरी में हरनावा निवासी एक अन्य व्यक्ति ओमप्रकाश मेघवाल का साथ होने तथा उसी के सहयोग से रुपए चुराकर ले जाना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने ओमप्रकाश को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। वहीं बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी के शामिल होने की बात पर भी जांच की जा रही है।
रक्षक ही बन बैठे भक्षक
चोरी की घटना के बाद मंगलवार रात को नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पादूकलां थाने में बैंक अधिकारियों से पूछताछ की। उधर, बुधवार को डेगाना पुलिस उपअधीक्षक अंतर सिंह श्योरान ने बैंक परिसर और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां तो रक्षक ही भक्षक बन गए। इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रभारी हिम्मत सिंह, कांस्टेबल सुखराम मोकाला और रामाकिशन सींवर आदि ने वार्ड संख्या आठ के लाहोटियों के मोहल्ले में स्थित कस्टोडियन ऑफिसर संजीव सिंह के घर पर जांच पड़ताल कर मौका पर्चा तैयार किया।
24 घंटे चालू रहेंगे अब सीसी कैमरे
जोधपुर आरएमजीबी के मुख्य सतर्कता अधिकारी दिनेश अवस्थी ने बताया कि रियांबड़ी शाखा में बुधवार से सीसी कैमरे 24 घंटे चालू रहेंगे। दोनों अधिकारी के अलावा रात्रि में केशियर रोहित कुमार को भी निलंबित किया गया है। विभागीय जांच और न्यायालय में चोरी की घटना में आरोप सिद्ध होने के बाद ही निष्कासन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लेन देन की सुचारू व्यवस्था के लिए गुरुवार को दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे, ताकि आमजन को परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि बैंक में व्यवस्थार्थ कार्मिकों की तैनातगी की गई है। जयपुर से कंपनी के तकनीकी कर्मचारी को बुलवाकर सीसी टीवी कैमरों को चालू करवा दिया गया। वहीं स्ट्रांग रूम में तिजोरी को दुरूस्त करवाया गया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारी द्वारा की गई जांच के बाद बैंक के शाखा प्रबंधक जेपी रेगर और कस्टोडियन ऑफिसर संजीव सिंह को निलंबित कर दिया था।
Published on:
26 Jul 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
