
nagaur news
नागौर. संत लिखमीदास महाराज की जय, भजनों से गूंजती शहर की सडक़ें कुछ ऐसा ही नजारा था शहर में शुक्रवार को संत लिखमीदास जयंती व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर निकली शोभायात्रा का। जयंती महोत्सव के अवसर पर अलग- अलग स्थानों से शोभा यात्रा निकाली गई। पदयात्रा व शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए अमरपुरा स्थित संत लिखमीदास महाराज के मंदिर पहुंची। जहां पर श्रद्धालु उमड़ पड़े। समाज के बालकिशन भाटी ने बताया कि चेनार स्थित लिखमीदास महाराज के जन्म स्थान बडक़ी बस्ती से एक शोभायात्रा रवाना हुई जो माली संस्थान से होते विजय वल्लभ चौराहे पर राठौड़ी कुआं के हनुमान मंदिर से निकली गई शोभायात्रा में शामिल हो गई। इसी प्रकार ताऊसर के दयानंद मंदिर से रवाना हुई यात्रा वाटर वक्र्स चौराहा होते हुए मंदिर पहुंची। यात्रा में कई झांकियां शामिल थी।
इस अवसर पर लोगों ने गुरु महाराज की समाधि के दर्शन किए एवं महा आरती में शामिल हुए। शोभायात्रा का रास्ते में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक संस्थाओं की ओर से रास्ते में पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम में जोधपुर से 60 श्रद्धालु मोटर साइकिलों के साथ अमरपुरा धाम पहुंचे। भाजपा जिला मंत्री कृपाराम देवड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार को अमरपुरा धाम में संत लिखमीदास महाराज का 268वां जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश में शांति की कामना की गई। रात को मंदिर परिसर में भजन संध्या हुई। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया।
यह रहे मौजूद
सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार, कानाराम टाक, सुरेश सोलंकी, राधेश्याम टाक, अमरपुरा धाम संस्थान के सचिव राधाकिशन तंवर, सहसचिव हरीशचन्द्र, माली समाज शहर अध्यक्ष प्रेमसुख सांखला, पारसमल परिहार, दौलत भाटी, दीपक गहलोत, कमल भाटी, धर्मेंद्र सोलंकी, माली संस्थान के सचिव रामकुमार सोलंकी,जगदीश सोलंकी, पंडित मोहन लाल सोलंकी, रामजस सोलंकी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
Updated on:
28 Jul 2018 05:55 pm
Published on:
28 Jul 2018 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
