6 साल पहले हो गई थी पिता की मौत, 3 बेटियों की करनी थी शादी, फिर गांव वालों ने जीत लिया दिल
नागौरPublished: Sep 16, 2023 04:33:53 pm
जरूरतमंद परिवार की बेटियों के पीले हाथ कर उन्हें धूमधाम से विदा करने के लिए यहां एक -दो परिवार नहीं बल्कि पूरा कस्बा आगे आया।
मौलासर। जरूरतमंद परिवार की बेटियों के पीले हाथ कर उन्हें धूमधाम से विदा करने के लिए यहां एक -दो परिवार नहीं बल्कि पूरा कस्बा आगे आया। सभी ने अपनेपन का परिचय दिया और एक निर्धन परिवार की तीन बेटियों का ब्याह कराया। यह मौका सभी में खुशी भरने वाला रहा। ग्रामीणों ने यहां भोपा परिवार की तीन जरूरतमंद बेटियों को अपनाते हुए उनके हाथ पीले किए। इन तीनों बेटियों के पिता इस दुनिया में नहीं रहे। इस दृश्य ने मौलासर में शुक्रवार को मानवीय सद्भावना की बुनियाद को मानों और मजबूत कर दिया।