1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं मेहता, बैलगाड़ी से निर्दलीय नामांकन जमा करने पहुंचे

पत्रिका के सवाल पर दिया ये जवाब: किसान के बेटे हैं, किसानी से जुड़े हैं, इसलिए ऐसा किया।

less than 1 minute read
Google source verification
mp_election_nirdaliya_pratyashi_mehta.jpg

MP Election 2023 : इस तरह बैलगाड़ी से नामांकन दाखिल करने जाते लोकेन्द्र मेहता।

नामांकन आखिरी तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं। प्रत्याशी फॉर्म जमा करने पहुंच रहे हैं। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लोकेंद्र मेहता बुधवार को बेलगाड़ी से नामांकन जमा करने पहुंचे। करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक मेहता का यह अंदाज रोचक रहा। पत्रिका के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि वे किसान के बेटे हैं और किसानी से जुड़े हैं। इसीलिए उन्होंने यह तरीका अपनाया हैं। मेहता भले ही बागी हो गए, लेकिन चुनाव भाजपा के सबका साथ, सबका विकास एजेंडे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। चर्चा करते हुए मेहता शुद्ध शिक्षा देने तक का दावा कर गए।

एक नजर मेहता की संपत्ति पर

- नकदी: स्वयं के पास 2 लाख, पत्नी के पास 1 लाख और बच्चे के पास 1 लाख रु.

- खाते में: स्वयं के दो खातों में 50-50 हजार, पत्नी के खाते में 11 हजार, बच्चे के खाते में 10 हजार रु.

- वाहन: दो कार, एक एक्टिवा स्कूटी, एक बुलेट। इनमें एक कार और स्कूटी स्वयं व एक कार और बुलेट बच्चे के नाम पर है।

- जेवरात: स्वयं के पास 10 तोला। पत्नी के पास 20 तोला सोना और 1 किलो चांदी तथा बच्चे के पास 5 तोला सोना

- जमीन: स्वयं के नाम से ग्राम कोयलखेड़ी घट्टिया में 3.34 हेक्टेयर, ग्राम बिरमखेड़ी घट्टिया में 0.30 हेक्टेयर तथा ग्राम लामबीखेड़ी महिदपुर में 0.177 हेक्टेयर, पत्नी के नाम से ग्राम कोयलखेडी घट्टिया में 0.90 हेक्टेयर जमीन है।

- मकान: स्वयं के नाम से 6/8 नागरसेरी उज्जैन तथा नर्मदाधाम खत्रीवाड़ा में मकान।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023 : सरकार बनाने में पुरुषों के बराबर महिलाएं, चलाने में न के बराबर ही मिला मौका
ये भी पढ़ें :विधानसभा चुनाव का एक सच ये भी, बढ़ते मतदान प्रतिशत का लाभ कांग्रेस को तो घटते मतदान प्रतिशत पर भाजपा जीती