
MP Election 2023 : इस तरह बैलगाड़ी से नामांकन दाखिल करने जाते लोकेन्द्र मेहता।
नामांकन आखिरी तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं। प्रत्याशी फॉर्म जमा करने पहुंच रहे हैं। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लोकेंद्र मेहता बुधवार को बेलगाड़ी से नामांकन जमा करने पहुंचे। करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक मेहता का यह अंदाज रोचक रहा। पत्रिका के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि वे किसान के बेटे हैं और किसानी से जुड़े हैं। इसीलिए उन्होंने यह तरीका अपनाया हैं। मेहता भले ही बागी हो गए, लेकिन चुनाव भाजपा के सबका साथ, सबका विकास एजेंडे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। चर्चा करते हुए मेहता शुद्ध शिक्षा देने तक का दावा कर गए।
एक नजर मेहता की संपत्ति पर
- नकदी: स्वयं के पास 2 लाख, पत्नी के पास 1 लाख और बच्चे के पास 1 लाख रु.
- खाते में: स्वयं के दो खातों में 50-50 हजार, पत्नी के खाते में 11 हजार, बच्चे के खाते में 10 हजार रु.
- वाहन: दो कार, एक एक्टिवा स्कूटी, एक बुलेट। इनमें एक कार और स्कूटी स्वयं व एक कार और बुलेट बच्चे के नाम पर है।
- जेवरात: स्वयं के पास 10 तोला। पत्नी के पास 20 तोला सोना और 1 किलो चांदी तथा बच्चे के पास 5 तोला सोना
- जमीन: स्वयं के नाम से ग्राम कोयलखेड़ी घट्टिया में 3.34 हेक्टेयर, ग्राम बिरमखेड़ी घट्टिया में 0.30 हेक्टेयर तथा ग्राम लामबीखेड़ी महिदपुर में 0.177 हेक्टेयर, पत्नी के नाम से ग्राम कोयलखेडी घट्टिया में 0.90 हेक्टेयर जमीन है।
- मकान: स्वयं के नाम से 6/8 नागरसेरी उज्जैन तथा नर्मदाधाम खत्रीवाड़ा में मकान।
Updated on:
26 Oct 2023 01:07 pm
Published on:
26 Oct 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनागदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
