scriptCG Suicide: आम पेड में लटका मिला नाबालिग, खाना खाने के बाद गया था छत | Minor found hanging from a mango tree, had gone to the terrace | Patrika News
नारायणपुर

CG Suicide: आम पेड में लटका मिला नाबालिग, खाना खाने के बाद गया था छत

CG Suicide: खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने घर के छत में अपनी मोबाइल लेकर चढ़ा था, उसके बाद छत से वह नीचे कब उतरा घर वाले किसी को पता नहीं चला।

नारायणपुरJun 03, 2025 / 03:49 pm

Love Sonkar

युवक की मौत (Photo Patrika)

महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या (फोटो सोर्स-पत्रिका)

CG Suicide: ग्राम पंचायत अमलडीहा में बासीन रोड़ सड़क किनारे स्थित रामकृष्ण धुव के बोर प्लांट में रविवार की सुबह एक नाबालिग युवक फांसी पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी व सूचना मारो पुलिस को दी गई। पुलिस ने लाश को पेड़ से नीचे उतरवाया। युवक की पहचान ग्राम के ही नाबालिग रूप में की गई।
यह भी पढ़ें: Snake bite: जमीन पर सोना बना काल, जहरीले सांप के डसने से नाबालिग व महिला समेत 3 लोगों की मौत

बताया जाता है कि शनिवार की रात युवक खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने घर के छत में अपनी मोबाइल लेकर चढ़ा था, उसके बाद छत से वह नीचे कब उतरा घर वाले किसी को पता नहीं चला।
जहां रविवार की सुबह खेत में काम करने गए लोगों ने देखा कि आम के पेड़ में एक युवक फांसी पर लटकता हुआ देखा। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Hindi News / Narayanpur / CG Suicide: आम पेड में लटका मिला नाबालिग, खाना खाने के बाद गया था छत

ट्रेंडिंग वीडियो