20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं में 56.99%, 12वीं में 75.74 % को सफलता, प्रदेश की मेरिट में मजदूर का बेटा और किसान की बेटी

एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम : 10वीं में प्रदेश में 33वें और 12वीं में 19वें स्थान पर रहा जिला

4 min read
Google source verification
10वीं में 56.99%, 12वीं में 75.74 % को सफलता, प्रदेश की मेरिट में मजदूर का बेटा और किसान की बेटी

10वीं में 56.99%, 12वीं में 75.74 % को सफलता, प्रदेश की मेरिट में मजदूर का बेटा और किसान की बेटी

नर्मदापुरम। हाईस्कूल परीक्षा में इस साल 16124 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 9079 पास और 5222 फेल हुए और पूरक के स्टूडेंट की संख्या़ 1629 है। रिजल्ट का प्रतिशत 56.99 रहा। वर्ष 2020 की तुलना में 8.36 % कम रहा। 10वीं का रिजल्ट इस बार भी बेस्ट 5 सिस्टम की सुविधा के आधार पर तैयार किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जो नया प्रयोग किया था, उसका विद्यार्थियों के रिजल्ट पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। दरसअल, परीक्षा के लिए ब्लू प्रिंट जारी कर विद्यार्थियों को यह बताया गया कि किस टॉपिक से कितने अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिला रिजल्ट देखें, तो पहले स्थान पर 97.4 % के साथ टॉप पर रहा। वहीं, टॉप 10 में नर्मदापुरम के किसी भी दसवीं के छात्र-छात्राओं ने स्थान नहीं बनाया है। ऐसे ही हायर सकेंड्री का परीक्षा परिणाम इस बार 75.74% रहा है। जबकि यह 2020 में 75.88% रहा है। जोकि पिछले साल से 0.14% कम रहा है। सबसे अधिक असर दसवीं के परीक्षा परिणामों में पड़ा है। जिसके कारण प्रदेश में दसवीं कक्षा परिक्षा परिणामों में हमारा स्थान 33 वां रहा। जबकि 12 वीं के परीक्षा परिणामों में 19 वें स्थान पर नर्मदापुरम रहा।

कोविड संक्रमण ने बिगाड़ा रिजल्ट

शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मानते हैं कि परिणाम और बेहतर हो सकते थे। रिजल्ट ठीक नहीं रहा, क्योंकि कोरोना के कारण साल भर क्लास नहीं लग पाईं। ब्लू प्रिंट और प्रश्न बैंक जारी करने में देरी हुई। इसे पहले जारी किया जाना चाहिए था। हालांकि इससे 12वीं क्लास के बच्चों को फायदा हुआ, जबकि 10वीं क्लास के बच्चों को नुकसान हुआ। पढ़ाई ठीक से नहीं होने के कारण ऑब्जेक्ट प्रश्न हल करने में बच्चों को परेशानी हुई।बॉक्स

स्कूल नहीं लगने के कारण लिखने की भी परेशानी हुई

कोविड संक्रमण के दौरान बंद पड़े स्कूलों में सबसे अधिक परेशानी परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ी। एक्सपर्ट की मानें तो लिखने की आदत छात्रों की कम हो गई । जिससे हेंड राइटिंग और स्पीड दोनों पर असर पड़ा है। जिसका असर सबसे अधिक दसवीं के छात्र छात्राओं पर हुआ है।

कोरोना काल में पढ़ाई के लिए यूट्यूब मदद काम आई

बनखेड़ी के वचावानी शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कलासंकाय के छात्र ने प्रदेश की सूची में सातवें स्थान पर अपना नाम दर्ज किया है। बनखेड़ी के कुडारी ग्राम के रहने वाले छात्र सौरभ कुमार आम्रवंशी ने इतिहास विषय में शतप्रतिशत प्राप्त कर 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है । सौरभ आम्रवंशी के पिता अरविन्द कुमार आम्रवंशी 8 वी और माता सुनीता बाई आम्रवंशी नहीं पढ़ी है।पिता मजदूरी कर घर का गुजारा करते है । लेकिन बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाने के पक्षधर है । सौरभ के एक भाई और छोटी बहन है । छात्र सौरभ कुमार आम्रवंशी ने बताया कि उसका लक्ष्य यूपीएसी की परीक्षा निकालना होगा । सौरभ ने बताया कि उसकी पढ़ाई में यूट्यूब की मदद काम आई कोरोना काल में मजदूरी का काम बंद होने से परिवार को दिक्कत का सामना करना पड़ा । लेकिन छात्र सौरभ कुमार आम्रवंशी अपने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करता रहा । शिक्षक व्हाटअप के माध्यम से जो नोट्स भेजते थे उसमे यदि कोई दिक्कत आती तो सौरभ कुमार तुरंत यूट्यूब में जाकर अपनी शंका का समाधान कर लेता । सौरभ कुमार आम्रवंशी ने बताया कि वो नियमित रूप से 7 से 8 घंटे पढ़ाई करता था । और परीक्षा में प्रश्नो के उत्तर लिखते समय लेखनी को सुन्दर रखने का प्रयास करता था । अब वो यूपीएससी करना चाहता है।

-दसवीं में भी प्रदेश में दूसरे स्थान पर थी सोनम पटेल

बनखेड़ी सरस्वती ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने गणित संकाय में प्रदेश की प्रावीण्य सूची दसवां स्थान प्राप्त किया है । ग्रामीण परिवेश की परसवाड़ा ग्राम की रहने वाली छात्रा सोनम पटेल ने 500 में से 482 (96.4 प्रतिशत ) अंक प्राप्त किए है। सोनम ने कक्षा दसवीं में भी प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था । सोनम के पिता वृंदावन पटेल और माता हेमवती पटेल शिक्षित नहीं है । किसानी परिवार का आर्थिक पक्ष भी कमजोर है । सोनम की एक बड़ी बहन भी है | सोनम पटेल ने बताया कि वो सिविल सर्विस में जाना उसका लक्ष्य है। यूपीएसी की परीक्षा की तैयारी कर लक्ष्य को प्राप्त करना है । कोरोना काल में स्कूल बंद चल रहे थे । ऐसी स्थिति में सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय द्वारा गांव गांव घर जाकर मोहल्ला क्लास चलाई जा रही थी । सोनम ने बताया कि मोहल्ला क्लास से काफी मदद मिली। सोनम नियमित रूप से 9 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी ।सोनम ने बताया कि कक्षा दसवीं में प्रदेश में दूसरे स्थान में आई थी । लेकिन भोपाल में होने वाला सम्मान समारोह स्थगित हो गया था। आगे की पढ़ाई के लिए सोनम ने सरकार से मदद की अपेक्षा की है |

प्रदेश के मैरीट सूची में नाम बनाया

01.सौरभ कुमार पिता अरविंद- 471/500 - कलां समूह- प्रदेश में सातवां- शासकीय मॉडल स्कूल बाचावानी बनखेड़ी

02. सोनम पटेल पिता विंद्रावन- 482/500 - गणित समूह- प्रदेश में दसवां- सरस्वती ग्रामोदय पलिया पिपरिया

दसवीं के टॉपर की सूची

01. पूजा गौर पिता प्रवीन गौर - 486/500 - टैगौर पब्लिक स्कूल सिवनीमालवा -

02. सौरभ पाली पिता रमेश- 485/500 - सरस्वती हायर सेकेंड्री स्कूल सोहागपुर

03. अनसिका सोनी पिता अशोक- 483/500- शासकीय कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल शोभापुर

. राशी राय पिता सुरेंद्र - 483/500- सेमेरिटन्स हायर सकेंड्री स्कूल राजा मोहाल्ला नर्मदापुरम

12 वीं का परिणाम

कला संकाय टॉपर

01.एकता पिता रामचंद्र मेहरा - 440/500-शासकीय गर्ल्स हायर सकेंड्री स्कूल माखननगर

02.रोहित अहिरवार पिता जितेंद्र -437/500 -शासकीय बालक हायर सकेंड्री स्कूल पचमढ़ी

03. वरुण कुशवाहा पिता मंगलसिंह- 437/500- शासकीय मॉडल एसएलजेएच एस स्कूल सोहागपुर

साइंस टॉपर

01.भारती लोवंशी पिता मनमोहन -481/500- सरस्वती ग्रामोदय हाई स्कूल पलिया पिपरिया बनखेड़ी

02. मयंक जैन पिता रूपकुमार-480/500 - नवचेतना हाई सेकेंड्री स्कूल पिपरिया

03.प्रदीप सिंह कौरव पिता - 479-500- नलंदा मॉडल स्कूल इटारसी

कॉमर्स टॉपर

01. अक्षत गौर पिता कैलाश - 469/500-जीवा ज्योति हायर सेकेंड्री स्कूल सिवनीमालवा

02. साक्षी पिता भूरालाल - 464/500शासकीय कन्या स्कूल इटारसी

कृषि टॉपर

01.प्रशांत गुरजर पिता देवेंद्र सिंह - 455/500 सरस्वती ग्रामोदय हाई सेकेंड्री स्कूल पलिया पिपरिया बनखेड़ी

फैक्ट फाइल

दसवीं का परिणाम 2022

xxxxx - बालक - बालिका - योग

कुल दर्ज - 8294 - 7830 - 16124

प्रविष्ठि - 8171 - 7767 - 15938

प्रथम - 2413 - 3488 - 5901

द्वितीय - 1776 - 1347 - 3123

तृतीय - 41 - 14 - 55

योग - 4230 - 4849 - 9079

फेल - 3084 - 2138 - 5222

पूरक - 853 - 776 - 1629

प्रतिशत - 51.79 - 62.46 - 56.99

12 वीं का परिणाम 2022

xxxxx x - बालक - बालिका - योग

कुल दर्ज - 5530 - 5845 - 11375

प्रविष्ठि - 5496 - 5825 - 11321

प्रथम - 2575 - 3566 - 6141

द्वितीय - 1361 - 1064 - 2425

तृतीय - 05 - 00 - 05

योग - 3941 - 4630 - 8571

फेल - 723 - 451 - 1174

पूरक - 830 - 740 - 1570

प्रतिशत - 71.73 - 79.53 - 75.74

इनका कहना है

दसवीं का परीक्षा परिणाम और भी बेहतर हो सकता था। हालांकि सुधार की गुनजाइश हमेशा होती है। आने वाले छात्र में स्कूलों की मॉनिटरिंग सख्ती से की जाएगी।- नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर नर्मदापुरम