
अस्पताल में सांप निकलने से मरीजों में मचा हड़कंप, देखें रेस्क्यू का वीडियो
नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले इटारसी के न्युयार्ड में स्थित रेलवे अस्पताल में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां अस्पताल के वार्डों में एक 5 फीट लंबा सांप घूमता दिखाई दिया। सांप को अस्पताल में देख स्टाफ के साथ साथ मरीजों में दहशत फैल गई।
घटना के बाद इसकी सूचना तत्काल सर्प मित्र को दी गई, जिसके बाद स्नेक एक्सपर्ट रोहित यादव मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। सांप का रेस्क्यू किये जाने के बाद अस्पताल के कर्मचारी और मरीजों ने राहत की सांस ली।
गुस्से में था जहरीला सांप, देखें वीडियो
सर्पमित्र रोहित यादव का कहना है कि, उन्हें अस्पताल में सांप निकलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वो तत्काल ही रेलवे अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि, रेस्क्यू के दौरान सांप काफी गुस्से में दिखाई दे रहा था। वो तो गनीमत रही कि, सांप की मौजूदगी पाकर किसी ने उसके नजदीक जाने की गलती नहीं की। वरना सांप उसपर हमला कर सकता था। हालांकि, रोहित ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे बागदेव के जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि, जिस सांप को पकड़ा गया वह जहरीला सांप था है, जिसके काटने के बाद व्यक्ति का बचना नामुकिन हो जाता है।
बार बार निकल आते हैं अस्पताल में सांप
ये भी बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है, जब अस्पताल के भीतर सांप निकला हो। इससे पहले भी कई बार अस्पताल परिसर में सांप दिखाई दे चुके हैं, जिससे अस्पताल का स्टाफ भी दहशत में रहता है। फिलहाल इस बार सांप का रेस्क्यू होने के बाद हास्पिटल कर्चमारी और मरीजों ने राहत की सांस ली।
Published on:
30 Nov 2022 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
