scriptजंगली सियार को निगल गया विशालकाय अजगर, देखें रेस्क्यू का Live Video | giant python swallowed wild jackal watch rescue live video | Patrika News

जंगली सियार को निगल गया विशालकाय अजगर, देखें रेस्क्यू का Live Video

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 18, 2022 01:28:22 pm

Submitted by:

Faiz

-10 फीट के अजगर ने किया जंगली सियार का शिकार-इलाके में अजगर देख ग्रामीणों में देहशत-वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा-सामने आया अजगर के रेस्क्यू का वीडियो

News

जंगली सियार को निगल गया विशालकाय अजगर, देखें रेस्क्यू का Live Video

नरसिंहपुर. मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच जहरीले कीड़े जैसे- सांप और अजगरों के निकलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी दौरान सूबे के नरसिंहपुर जिले में लोग उस समय दंग रह गए, जब यहां उन्होंने एक विशालकाय अजगर द्वारा जंगली सियार को निगलते देखा। घटना के बाद ग्रामीण में दहशत में आ गए। तत्काल ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम ने करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा गया।

आपको बता दें कि, ये मामला जिले के गोटेगांव के देवनगर पुराना के किसान गेंदालाल रजक के मक्के के खेत का है, जहां निकले इस 10 फीट लंबे अजगर ने एक जंगली सियार का शिकार करते हुए उसे निकल लिया था। इस अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने लगभग 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पकड़ा और उसे जंगल में छोड़े जाने की कार्रवाई की है।

 

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता बोले- ब्राह्मण आपको पागल बनाकर लूटते हैं, महिलाओं पर गंदी नजर रखते हैं, VIDEO


इस टीम ने किया अजगर का रेस्क्यू, देखें वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d3lcw

आपको बता दें कि, अजगर रेस्क्यू करने पहुंची टीम में वन विभाग के वनपाल केके चौहान, वनरक्षक शशांक अग्रवाल, वनरक्षक वसीम खान, वाहन चालक फूल सिंह शामिल थे। हालांकि, इनके साथ ग्रामीणों का भी सहयोग रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो