3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलर्ट जारी….MP में मिट्टी-पानी से फैल रही खतरनाक बीमारी, ये है लक्षण

MP News: स्वास्थ्य विभाग ने घातक संक्रामक रोग को लेकर एडवाइजरी जारी की है। यह मिट्टी और गीले वातावरण से फैलता है। विशेषज्ञों ने चेताया कि इसके लक्षणों को हल्के में न लें, सतर्क रहें।

2 min read
Google source verification
Health Department alert melioidosis infection symptoms mp news

Health Department alert melioidosis infection symptoms (फोटो- freepik)

Health Department alert: घर में या आसपास किसी को लगातार तेज बुखार आ रहा है या फिर खांसी-जुकाम की शिकायत है तो इसे हल्के में न लें। तत्काल स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज कराएं, जिससे स्वास्थ्य के लिए परेशानीजनक स्थिति न बने। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने मेलियोइडोसिस नामक संक्रमण (Melioidosis Infection) से लोगों के बचाव और मरीजों को चिन्हित करने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। जिससे स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड में है।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में मेलियोइडोसिस जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह संक्रमण जीवाणु से होता है, जो मिट्टी और गीले वातावरण में पाया जाता है। विशेषकर मधुमेह और फेफड़ों के रोगियों को इससे सबसे ज्यादा खतरा है। (MP News)

कलेक्टर ने दिए निर्देश, बीमारी का पता लगाना मुश्किल

नरसिंहपुर जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. गुलाब खातरकर ने बताया कि कलेक्टर एवं सीएमएचओ के निर्देशन में संक्रमण से बचाव के लिए सभी केंद्रों और फील्ड वर्करों को संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों का सैंपल लेने कहा गया है। जो संदिग्ध मरीज होंगे उनके सैंपल एम्स भोपाल भेजे जाएंगे। जिससे संक्रमण की पुष्टि होते ही मरीज का इलाज शुरू कराया जा सके।

चूंकि इस संकमण में कई बीमारियों के लक्षण मिक्स रहते हैं इसलिए इसकी पहचान करना कठिन होता है। जिले में संक्रमण को लेकर विभाग इसलिए भी अलर्ट है क्योंकि विशेषज्ञों ने अध्यन में पाया है कि इस संक्रमण का खतरा उन स्थानों पर अधिक देखने मिला हैं जहां धान की खेती अधिक होती है।

स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी

  • गीली मिट्टी व पानी में काम करते समय जूते, दस्ताने पहनें।
  • खुले घाव के साथ धान या गीली मिट्टी में काम न करें।
  • लगातार बुखार और संक्रमण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • डायबिटीज व फेफड़ों के रोगी विशेष सावधानी रखें।

क्या है मेलियोड्डोसिस?

डॉ. खातरकर ने बताया कि यह एक गंभीर संक्रामक रोग है, जो उस जीवाणु से होता है जो मिट्टी और पानी में विशेषकर बारिश के मौसम में पाया जाता है। इससे मधुमेह, गुर्दे, फेफड़ों के मरीजों, धान के खेतों में काम करने वाले लोगों को खतरा अधिक रहता है। इस संक्रमण के प्रमुख लक्षण लगातार तेज बुखार, फेफड़ों में संक्रमण, खांसी-जुकाम, घाव या त्वचा पर संक्रमण, मांसपेशियों में दर्द आदि हैं।