26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी बारिश का संकेत देते हैं इंडियन बुल फ्रॉग, यहां हजारों की तादाद में निकल रहे हैं दुर्लभ पीले मेंढक

अच्छी बारिश का संकेत देता है दुर्लभ पीला मेंढक। इसका नाम है इंडियन बुल फ्रॉग।

2 min read
Google source verification
news

अच्छी बारिश का संकेत होते हैं इंडियन बुल फ्रॉग, यहां हजारों की तादाद में निकल रहे हैं दुर्लभ पीले मेंढक

नरसिंहपुर/ मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के आमगांव में एक पोखर से लगातार निकल रहे अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के सुनहरे मेंढक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। आमतौर पर चटकीले पीले रंग के इन मेंढकों की प्रजाति विलुप्ति की कगार पर आ पहुंची है, जिसके चलते अधिकतर लोगों को इन मेंढकों के बारे में पता नहीं है। लेकिन, पोखर से निकलने वाले ये मेंढक अब तक हजारो की तादाद में निकल चुके हैं, जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। आलम ये है कि, आसपास रहने वाली बड़ी संख्या में लोग इन मेंढकों को देखने पहुंच रहे हैं।

पढ़ें ये खास खबर- Fact Check : 'बिहार के बाद अब इस राज्य में भी लगेगा टोटल लॉकडाउन? पढ़िये सही जानकारी

देखें खबर से संबंधित वीडियो...।

भारत में पाया जाता है इंडियन बुल फ्रॉग

ये खास प्रजाति के मेंढ़क पिछले 3-4 दिनों से लगातार निकल रहे हैं, जिसे लेकर लोगों में रोचकता के साथ साथ इन मेंढकों के जहरी ले होने की भी चर्चाएं जोरों पर हैं। हालांकि, पर्यावरणविदों की माने तो इन मेंढकों के जहरीले होने की आशंका में कोई सच्चाई नहीं है। पर्यावरणविद और प्रकृति वैज्ञानिकों का कहना है कि, मेंढकों की ये दुर्लभ प्रजाति खासतौर पर भारत में ही पाई जाती है। इन्हें इंडियन बुल फ़्रॉग नाम से जाना जाता है, जो प्रजनन काल में अपना रंग बदल कर गहरा पीला कर लेते हैं। ये एक सामान्य घटना है, लेकिन आमगांव में मेंढकों को हानि पहुंचाने की कोशिश करने की छिटपुट घटनाएं भी सामने आई हैं।

पढ़ें ये खास खबर- बड़ी खबर : फरार आरोपी पत्रकार प्यारे मियां श्रीनगर से गिरफ्तार, MP पुलिस की बड़ी सफलता


अच्छी बारिश की संभावना लाते हैं ये मेंढक

दुर्लभ प्रजाति का इंडियन बुल फ़्रॉग किसानों के लिए लाभदायक है और ईको-फ़्रेंडली भी है। इनका इतनी अधिक संख्या में एक जगह पाया जाना प्रकृति का एक संदेश है। यह आने वाले दिनों में बेहतर बरसात का संकेत माना जाता है। जानकारों का मानना है कि, इंडियन बुल फ्रॉग अच्छे मानसून की संभावना लाते हैं।

पढ़ें ये खास खबर- जानलेवा साबित हुआ था लॉकडाउन, 70 दिनों में सामने आए सुसाइड के चौंकाने वाले मामले


नुकसान पहुंचाने के बजाय सहेजने की आवश्यक्ता

प्रकृति वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि, इंसानों को इन मेंढकों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। हालही में देखा गया कि, गांव के कुछ बच्चों द्वारा इन मेंढकों को मारने का भी प्रयास किया गया। हालांकि, इन्हें नुकसान पहुंचाने की बजाय सहेज कर रखने की आवश्यक्ता है।