जिसमें सभी प्रभारियों ने प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि सभी मंडलों में जंयती आयोजन की रूपरेखा बनाई गई। कार्यक्रम में कौरव समाज के अध्यक्ष राव पवन सिंह, महिला अध्यछ शिरोमणि चौधरी, युवा अध्यक्ष सोमेश पटेल, जनपद अध्यक्ष चीचली मुकेश मरैया, जिपं सदस्य दिनेश पटेल, गौतम पटैल, जगमोहन मरैया, मुलायम कौरव, युवा संरपच मोना कौरव आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ कौरव द्वारा किया गया। बैठक का आयोजन सोमेश कौरव, व्रिकांत कौरव, अजीत कौरव द्वारा किया गया। बैठक में समाज के अनेकों लोग उपस्थित रहे।