10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘5 घंटे बिना AC, बिना सूचना, बिना मदद…’, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में यात्रियों का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो

Air India Express flight: वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी आलोचना हुई। कई यात्रियों और नेटिज़न्स ने इसे "अमानवीय" और "लापरवाही की पराकाष्ठा" बताया।

भारत

Ashib Khan

Jun 15, 2025

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का बुरा हाल (Photo-Patrika)

Air India Express flight: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें से 241 की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए है।

महिला ने लगाए ये आरोप

वीडियो में महिला ने दावा किया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX196 में यात्रियों को 5 घंटे तक बिना AC, क्रू सपोर्ट और किसी भी जानकारी के विमान में बैठाकर छोड़ दिया गया। बता दें कि यह महिला अपने तीन साल के बेटे के साथ सफर कर रही थीं। उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

विमान में यात्रियों को हुई परेशानी

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गर्मी के कारण विमान में यात्रियों को काफी परेशानी हुई। वहीं कई यात्रियों को सहायता बटन दबाते हुए भी देखा जा सकता है, लेकिन कोई भी क्रू मेंबर मदद के लिए नहीं आता है। वीडियो में महिला कहती हुई नजर आ रही है गर्मी के कारण मेरा 3 साल का बेटा पसीने में पूरी तरह से भीग चुका है। हमने कई बार क्रू बटन दबाया, लेकिन सहायता के लिए कोई नहीं आया। यह लापरवाही की इंतहा है।

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी आलोचना हुई। कई यात्रियों और नेटिज़न्स ने इसे "अमानवीय" और "लापरवाही की पराकाष्ठा" बताया। कुछ ने इसे हाल ही में अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हुई एक अन्य घटना से जोड़ा, जहां भी एयर इंडिया की लापरवाही सामने आई थी। यात्रियों ने सवाल उठाया कि क्या एयरलाइन प्रबंधन यात्रियों की सुरक्षा और आराम को गंभीरता से लेता है?

यह भी पढ़ें- Air India Plane Crash: टाटा ग्रुप के बाद अब एयर इंडिया ने भी किया मुआवजे का ऐलान, जानें कितने रुपये मिलेंगे

एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- एयर इंडिया नहीं, नरेंद्र मोदी सरकार की उड़ती हुई नाकामी है ये, दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट IX196 में —

🚫 5 घंटे बिना AC

🚫 बिना सूचना

🚫 क्रू ग़ायब, यात्री पसीने में भीगते रहे — सरकार को फर्क ही नहीं पड़ता। अहमदाबाद हादसे के बाद भी लापरवाही जारी! 

एक अन्य यूजर ने लिखा- अहमदाबाद हादसे के बाद कुछ नहीं बदला वही लापरवाही। माना कि भूकंप प्राकृतिक आपदा तो कोई नहीं रोक सकता, लेकिन अमित शाह ने बोला सरकार दुर्घटना नहीं रोक सकती है!!!

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- एयर इंडिया की फ्लाइट IX196 : 5 घंटे बिना AC, बिना सूचना, बिना मदद। फ्लाइट दुबई से जयपुर आ रही थी। विमान नहीं था, तपता हुआ टिन का डिब्बा था — और यात्री? बस चुपचाप पसीने में भीगते हुए। अहमदाबाद हादसे के बाद भी वही लापरवाही।