28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIADMK Candidates First List: लोकसभा चुनाव के लिए AIADMK ने जारी की पहली लिस्ट, अकेले उतरी दंगल में

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। तमिलनाडु की 39 सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होना है।

less than 1 minute read
Google source verification
AIADMK released its first list of 16 candidates for the Lok Sabha elections 2024.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की।

Lok Sabha Elections 2024: लोक सभा चुनाव 2024 में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं 1 जून को सातवें चरण के लिए मतदान होगा। इसी में तमिलनाडु की 39 सीट पर पहले चरण में वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए AIADMK ने अपनी पार्टी के 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

AIADMK ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

AIADMK ने उत्तरी चेन्नई से रोयापुरम मनोहरन, चेन्नई दक्षिण सीट से जयवर्धन, इरोड से अतरल अशोक कुमार, कृष्णागिरी से जयप्रकाश,मदुरै से सरवनन, नमक्कल से तमिल मणि, चिदम्बरम से चन्द्रहासन, थेनी सीट से वीडी नारायणसामी और नागपट्टिनम लोकसभा क्षेत्र से सुरजीत शंकर को टिकट दिया है। इसके अतिरिक्त AIADMK ने विल्लुपुरम से बक्कियाराज, सलेम लोकसभा सीट विग्नेश, अराक्कोनम से एएल विजयन को उम्मीदवार बनाया है।

NDA से अगल लड़ेगी चुनाव

AIADMK ने इस बार लोकसभा चुनाव NDA से अलग होकर लड़ने का फैसला किया है। AIADMK पार्टी आधिकारिक तौर NDA से पिछले साल अलग हो गई थी। बीजेपी के पांच नेता AIADMK में शामिल हो गए थे। इनमें पार्टी के प्रदेश आईटी विंग के प्रमुख सीआरटी निर्मल कुमार भी शामिल हैं।

2019 में नहीं चला था मोदी मैजिक

साल 2019 में यहां दूसरे चरण में मतदान हुआ था। पिछले चुनाव में DMK ने क्लीन स्वीप किया था और यहां मोदी मैजिक नहीं चल पाया था। बीजेपी ने यहां 5 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। सभी को हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए DMK ने घोषणापत्र जारी किया, कहा- NEET पर लगाएंगे प्रतिबंध