
Budget 2025
Budget 2025: साल 2025 का बजट कल यानी 01 फरवरी 2025 को संसद में पेश होने जा रहा है। देशभर के लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। भारत में किसी भी सरकार के बजट में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार को प्राथमिकता दी जाती है। मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में छात्रों को काफी उम्मीदें हैं। नए कॉलेज, इंटर्नशिप स्कीम और लोन जैसी स्कीम छात्रों के लिए एक नई ऊर्जा का काम करेंगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल सरकार छात्रों के लिए कुछ नई योजनाएं लेकर आ सकती है। इस साल बजट जारी होने से पहले छात्रों के लिए पिछले साल जारी हुए कुछ स्कीम के बारे में जान लेते हैं।
रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नवंबर 2024 में ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ (ONOS) योजना लागू करने का निर्णय लिया। इस योजना के तहत देश के 6300 सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों से जुड़े 1.8 करोड़ छात्र, शिक्षक और शोधकर्ता को फायदा पहुंचेगा। इस योजना से छात्रों को वैश्विक शोध और नई-नई वैज्ञानिक जानकारियों तक पहुंच आसान बनाएगी। अभी तक इस योजना में 30 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय जर्नल पब्लिशर्स को शामिल किया गया है, जो महत्वपूर्ण रिसर्च पेपर प्रकाशित करते हैं। इस पहल के लिए सरकार ने 6000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
केंद्रीय बजट 2024 में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन पर वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस योजना को 6 नवंबर 2024 को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। और इसके लिए एक नया पोर्टल भी तैयार किया गया है। नई केंद्रीय योजना ‘पीएम विद्यालक्ष्मी’ के तहत एजुकेशन लोन की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि, लोन पर ब्याज में छूट का लाभ 10 लाख रुपये तक सीमित है। इस योजना से हर वर्ष लगभग 22 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि इस योजना के तहत छात्रों को बिना गारंटर के एजुकेशन लोन उपलब्ध होगा।
सरकार ने देश की शीर्ष 500 कंपनियों में अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को प्रतिमाह 5000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कई कंपनियां युवाओं के लिए भर्ती निकाल रही है।
पिछले साल की तरह छात्रोंऔर युवाओं को यह उम्मीद है कि इस साल भी कुछ लाभकारी योजनाएं उनके लिए बजट में सरकार लेकर आएगी। अब घोषणा होने के बाद यह साफ हो पाएगा कि यह बजट छात्रों के लिए कितना हितकारी रहा।
Updated on:
01 Feb 2025 09:58 am
Published on:
01 Feb 2025 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
