6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने AAP पर सरकारी खजाना खाली करने का लगाया आरोप, महिला समृद्धि योजना को लेकर कही ये बात

Rekha Gupta: सीएम ने कहा पिछली सरकार खजाना खाली करके गई है, लेकिन हम पूरी प्लानिंग के तहत जनता के बीच जाएंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Feb 23, 2025

Delhi Politics: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पिछली सरकार पर दिल्ली का खजाना खाली करने का आरोप लगाया। वहीं इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि महिलाओं के लिए 2500 रुपये मासिक भुगतान योजना को विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा। 

‘पिछली सरकार ने खजाना खाली कर दिया’

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने कब दिए जाएंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार खजाना खाली करके गई है, लेकिन हम पूरी प्लानिंग के तहत जनता के बीच जाएंगे और बीजेपी ने जो भी संकल्प पत्र में वादा किया है, हम उन वादों को पूरा करेंगे। 

‘सभी विधायक शपथ लेंगे’

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा दिल्ली सरकार के पहले सत्र में सभी विधायक शपथ लेंगे। स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों चुने जाएंगे। प्रोटेम स्पीकर को उपराज्यपाल द्वारा शपथ दिलाई जाएगी, और यह तीन दिवसीय सत्र है जो हमने शुरू किया है। दिल्ली की जनता के लिए बहुत काम किया जाना है। दिल्ली के लोगों के अधिकारों की शुरुआत यहीं से होनी है। इस सदन में सबसे महत्वपूर्ण बात आने वाली है। हमने कहा था कि हम पहले सत्र में CAG रिपोर्ट सदन के पटल रखेंगे।

‘दिल्ली की जनता ने AAP को देखा है’

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने क्या किया है वह 11 साल से दिल्ली की जनता ने देखा है और अब बीजेपी की सरकार वो देखेंगे। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली को विकसित बनाना ही हमारी सरकार का एजेंडा है। दिल्ली में जो काम अधूरे है उनको पूरा करना है और हमारे सभी नेता ग्राउंड पर उतरे हुए हैं।

हम महिलाओं को 2500 रुपये दिलाकर रहेंगे

इससे पहले दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी सीट से विधायक आतिशी ने कहा था कि हम दिल्ली की महिलाओं से वादा करते हैं कि जो बीजेपी ने महिलाओं को गारंटी दी है, उस 2500 रुपये को हम दिलाकर रहेंगे।

 यह भी पढ़ें-‘बीजेपी भ्रम फैला रही है’: आतिशी का दावा, दिल्ली चुनाव से पहले स्पीकर को भेजी गई थी CAG रिपोर्ट