7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने धोबी समाज के लिए किए ये बड़े ऐलान

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा धोबियों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी। धोबी समाज के लोगों से बिजली और पानी का चार्ज कमर्शियल नहीं बल्कि घरेलू लिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Arvind Kejriwal

Delhi Election 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। दिल्ली चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के लिए लोक-लुभावन वादे कर रही है। इसी बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा ऐलान किए है। केजरीवाल ने धोबी समाज के लिए बड़े ऐलान किए है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दोबारा सरकार बनने पर धोबी समुदाय कल्याण बोर्ड का गठन करेगी। इस बोर्ड में धोबी समाज अपनी समस्याएं और सुझाव दे सकेंगे।

प्रेस थड़े को किया जाएगा नियमित

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पूरी दिल्ली में प्रेस थड़े को नियमित किया जाएगा। अभी कई जगहों पर प्रेस थड़े नियमित नहीं है जिसके कारण उन लोगों को प्रशासन और पुलिस की तरफ से प्रताड़ित किया जाता है। इसके अलावा धोबियों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी। धोबी समाज के लोगों से बिजली और पानी का चार्ज कमर्शियल नहीं बल्कि घरेलू लिया जाएगा।

स्कॉलरशिप का किया जाएगा इंतजाम

बुजुर्ग धोबियों के कल्याण के लिए योजना बनाई जाएगी और धोबी कल्याण बोर्ड को जिम्मेदारी दी जाएगी कि धोबी समाज से रिटायर होने वाले और बुजुर्ग धोबियों के लिए क्या योजना बनाई जाए। धोबी समाज के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा देने के लिए उचित स्कॉलरशिप का इंतजाम किया जाएगा और युवाओं को अच्छी ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की जितनी योजनाएं है उन योजनाओं का लाभ धोबी समाज तक पहुंचे इसके लिए उन्हें समय-समय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें-Phalodi Satta Bazar के बाद अब महादेव सट्टा बाजार ने दिल्ली चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी, बताया किसकी बन रही है सरकार

केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर साधा निशाना

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जारी किए गए अपने दो संकल्प पत्रों में बीजेपी ने कबूल किया है और सीधे ऐलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे। मैंने तो पहले ही कहा था कि बीजेपी दिल्ली का चुनाव केवल और केवल दिल्ली में लोगों को मिलने वाली सभी योजनाओं को बंद करने के लिए लड़ रही है। इन्होंने अब कबूल कर लिया कि वे फ्री शिक्षा और फ्री इलाज (दवाईयां, टेस्ट और सर्जरी) बंद कर देंगे। लेकिन देख लेना कि ये लोग अन्य योजनाएं जैसे फ्री बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देंगे। गलत बटन मत दबा देना। नहीं तो दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे ये लोग। कालकाजी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने किया दावा, देखें वीडियो...