
Air pollution in Delhi
AQI in Delhi-NCR : तापमान में गिरावट के साथ हुई सर्दी की आहट से ही दिल्ली की आबोहवा बिगड़ने लगी है। दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को हवा की गुणवत्ता का स्तर (एक्यूआई) 248 पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने आगामी सोमवार व मंगलवार को वायु प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ने की आशंका व्यक्त की है। अनुमान है कि इन दोनों दिन एक्यूआई बहुत खराब माने जाने वाले स्तर (301 से 400) तक पहुंच सकता है। दिल्ली में पिछले करीब एक हफ्ते से तापमान गिर रहा है। सुबह और शाम के वक्त गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण निवारण मंडल ने शनिवार शाम 4 बजे तक दिल्ली व एनसीआर में एक्यूआई 248 मापा। इसी बीच, मौसम विभाग व आईआईटीएम ने बदल रही मौसमी परिस्थितयों के अनुरूप आगामी 23 व 24 अक्टूबर को एक्यूआई 'बहुत खराब' स्थिति में पहुंचने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
कमेटी ने वायु प्रदूषण के हालात की समीक्षा
इसके मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रेडेड एक्शन रेस्पोंस प्लान (ग्रेप) लागू करने वाली उप समिति की शनिवार को हुई बैठक में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के हालात की समीक्षा की गई। बैठक में तय किया गया कि जैसे ही एक्यूआई स्तर 301 की सीमा तक पहुंचेगा या इसे पार करेगा, ग्रेप स्टेज दो की 11 सूत्रीय पाबंदियां लागू कर दी जाएगी।
वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए किए जाएंगे ये उपाय
-सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव
-धूल नियंत्रण के उपायों की सख्ती से पालना
-हॉट स्पोट, यातायात दवाब वाले क्षेत्रों से धूल की निस्तारण
-जेनरेटर का प्रयोग रोकने के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति
-प्रदूषण फैलाने वाले जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक
-वाहनों का दबाव कम करने के लिए बेहतर यातायात प्रबंधन
-निजी वाहनों का इस्तेमाल हतोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क में वृद्धि
-सीएनजी बसों व मेट्रो के फेरों में बढ़ोतरी
यह भी पढ़ें- हरियाणा में पराली जलाने वालों पर प्रशासन हुआ सख्त, 35 किसानों पर लगाया जुर्माना
AQI पैमाने के अनुसार
0 और 50 के बीच वायु गुणवत्ता जांच "अच्छी" होती है।
51 और 100 के बीच "संतोषजनक" होती है।
101 और 200 के बीच "मध्यम" होती है।
201 और 300 के बीच "खराब" होती है।
301 और 400 के बीच "बहुत खराब" होती है।
401 और 450 "गंभीर" होती है।
यह भी पढ़ें- गुजरात में देह व्यापार के खिलाफ बड़ा एक्शन: 2000 स्पा और होटलों पर रेड, 183 गिरफ्तार
Published on:
21 Oct 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
