
laxman savadi
karnataka assembly elections 2023 : कर्नाटक विभानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई विधायकों का टिकट कट गया है। टिकट नहीं मिलने के कारण कई एमएलएल अपने समर्थकों के साथ पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है तो कोई बागी होकर पार्टी को ही छोड़ रहे है। इसी लिस्ट में कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी का नाम भी शामिल हो गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट से वंचित किए जाने के बाद बुधवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि वह न तो मेरे संपर्क में हैं और न ही उन्होंने मुझसे बात की है।
'मैं भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं'
कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने बीजेपी को छोड़ने का ऐलान करने के बाद कहा कि वह भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं है। उन्होंने कहा, मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं वह नहीं हूं जो भीख का कटोरा लेकर घूमता है। मैं एक स्वाभिमानी राजनेता हूं। मैं किसी के प्रभाव में आकर काम नहीं कर रहा हूं।
बीजेपी ने अथानी सीट से महेश कुमाथल्ली को उतारा
दिग्गज नेता का यह कदम भाजपा आलाकमान द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पहली उम्मीदवारों की सूची से उनका नाम हटाने के बाद आया है। अथानी निर्वाचन क्षेत्र का टिकट नहीं मिलने के बाद सावदी ने विधान परिषद सदस्य और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। भाजपा ने अथानी सीट से महेश कुमाथल्ली को उतारा है।
कल समर्थकों के साथ करेंगे बैठक
इससे पहले उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं को तय करने के लिए गुरुवार (13 अप्रैल) को अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। सूत्रों का कहना है कि वह कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही कोई बदलाव कर सकते हैं।
येदियुरप्पा के वफादार हैं लक्ष्मण
आपको बता दें कि लक्ष्मण सावदी पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के वफादार हैं। राज्य के सबसे शक्तिशाली लिंगायत नेताओं में से एक हैं, जो अपने संगठनात्मक कौशल के लिए जाने जाते हैं। भाजपा अपने उम्मीदवारों के चयन को लेकर खेमे में बढ़ती नाराजगी का सामना कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ऐसी ही नाराजगी देखने को मिल सकती है।
Published on:
12 Apr 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
