नई दिल्लीPublished: May 23, 2023 03:44:25 pm
Shaitan Prajapat
G-20 Meet In Kashmir : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में टूरिज्म पर जी-20 के वर्किंग ग्रुप की बैठक हो रही है। चीन और पाकिस्तान ने इसका पहले दिन से ही विरोध किया है। दोनों देशों के अलावा पाकिस्तान के धार्मिक आका तुर्किए सहित पांच देशों को भी इससे परेशानी हो रही है।
G-20 Meet In Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में टूरिज्म पर जी-20 के वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है। इस साल जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। अब तक इस तरह की कई बैठकें हो चुकी हैं। लेकिन श्रीनगर में होने वाली इस बैठक की खास चर्चा हो रही है। अगस्त 2019 के बाद कश्मीर में पहला कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन हो रहा है। गौरतलब है कि इसी वर्ष नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था। बहरहाल, विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए श्रीनगर दुल्हन की तरह सजा है। जी-20 में भारत की धाक देखकर चीन और पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं। इन दोनों देशों के अलावा पांच अन्य देशों को भी कश्मीर में हो रही जी-20 की बैठक को लेकर परेशानी हो रही है। उधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो तो इस कदर परेशान हैं कि POK में भारत के खिलाफ खूब जहर उगला।