
PM Modi
International Women Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुजरात के नवसारी जिले में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा व्यवस्था की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार होगा। नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलिपैड पर मोदी के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी जाएगी।
उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों में 2,100 से ज्यादा कॉन्स्टेबल, 187 सब-इंस्पेक्टर, 61 इंस्पेक्टर, 16 डीएसपी, 5 एसपी, एक आइजी और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक अधिकारी शामिल होंगी। वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावाने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी।
उन्होंने कहा कि यह पहल महिला दिवस पर दुनिया को बताएगी कि गुजरात को सुरक्षित राज्य बनाने में महिलाएं किस तरह महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। एक हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा गुजरात दौरा होगा। पीएम विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर गुजरात आए थे। उन्होंने गिर लॉयन सफारी और अनंत अंबानी के वनतारा का दौरा किया था।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस ने खास पहल की है। गुजरात पुलिस ने पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी है। हेलीपैड पर पीेम मोदी के आने से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हर जगह सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों पर होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगे और लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे और उन्हें प्रमाण पत्र से सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य सरकार की जी-सफल और जी-मैत्री योजनाओं की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि जी-मैत्री उन स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता और हैंडहोल्डिंग सहायता प्रदान करेगी, जो ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे हैं। जी-सफल में गुजरात के अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता और उद्यमशीलता प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Updated on:
08 Mar 2025 08:33 am
Published on:
08 Mar 2025 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
