10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीजफायर के बाद ईरान और इराक ने खोले एयरस्पेस, पश्चिम एशिया के लिए उड़ानें हुईं शुरू

Israel Iran War: सीजफायर के बाद ईरान और इराक ने अपने एयरस्पेस खोल दिए है। खाड़ी देशों के लिए उड़ाने शुरू हो गई है। एयर इंडिया ने भी अपनी सेवाएं शुरू कर दी है।

After ceasefire, Iran and Iraq reopen airspace (representational image)

Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम के बाद खाड़ी क्षेत्र के देशों, विशेष रूप से कतर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन, इराक और कुवैत ने अपने हवाई क्षेत्र फिर से खोल दिए हैं। इसके परिणामस्वरूप, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित कई एयरलाइनों ने पश्चिम एशिया के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बाद, खासकर 23 जून को ईरान द्वारा कतर में अमेरिकी अल-उदीद सैन्य अड्डे पर छह मिसाइलें दागे जाने के बाद, इन देशों ने अपने हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिए थे। इससे भारतीय विमानन कंपनियों सहित कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा या उनके मार्ग बदलने पड़े।

सीजफायर के बाद हटाए प्रतिबंध

युद्धविराम लागू होने के बाद इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और कार्यालयों पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं। इस कदम ने क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार से पश्चिम एशिया के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू कीं।

एयर इंडिया ने भी शुरू सेवाएं

एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली-मस्कट सेवाएं शुरू कर दी हैं। एयरलाइन ने बताया कि वह दुबई, अबू धाबी, शारजाह, अल ऐन और रास अल खैमाह जैसे यूएई के प्रमुख शहरों सहित पश्चिम एशिया के 13 शहरों के लिए प्रति सप्ताह लगभग 900 उड़ानें संचालित करती है। इन उड़ानों को 25 जून से पूरी तरह बहाल करने की योजना है।

यह भी पढ़ें- New Rules: ट्रेन टिकट, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड सहित बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

धीरे-धीरे बहाल कीजा रही हैं उड़ानें

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि यूरोप, अमेरिका और कनाडा के पूर्वी तट से आने-जाने वाली उड़ानें, जो पहले रद्द कर दी गई थीं, अब धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं। क्षेत्र में हवाई क्षेत्र के खुलने से परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- ट्रंप के फैसले से Iran-Israel War की जद में आए आठ लाख भारतीय, ईरान ने किए तेवर और सख्त

परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद ठप हो गई थी विमानन सेवाएं

23 जून को ईरान द्वारा अपने परमाणु ठिकानों पर हमलों का जवाब देने के लिए कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमले के बाद खाड़ी देशों ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए थे। इससे विमानन सेवाएं ठप हो गई थीं। अब युद्धविराम और हवाई क्षेत्र के फिर से खुलने से क्षेत्र में हवाई यातायात सामान्य होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।