कर्नाटक चुनाव : शिवकुमार ने कहा, कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार, बोम्मई बोले - बस कल तक होने दो खुश
नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 06:24:31 pm
कर्नाटक विधानसभा मतगणना से एक दिन पहले कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहाकि,हम बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे। इस पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहाकि, शिवकुमार को कल 13 मई तक 141 सीटों के बारे में सोचकर खुश रहने दो।


कर्नाटक चुनाव : शिवकुमार ने कहा, कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार, बोम्मई बोले - बस कल तक होने दो खुश
बस इंतजार खत्म। सिर्फ 15 घंटे के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगा। और रिजल्ट शुक्रवार 13 मई को घोषित होगा। कई एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस बहुमत में आ रही है। तो कई एग्जिट पोल ने त्रिशंकु सरकार बनने का ऐलान किया है। भाजपा को बहुमत नहीं दिया है पर अच्छे नम्बर मिलने की संभावना जताई है। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहाकि,हम बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे। इस पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहाकि, शिवकुमार को कल 13 मई तक 141 सीटों के बारे में सोचकर खुश रहने दो। कर्नाटक चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य बी.एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई तथा अन्य के साथ उनके निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी कांग्रेस की जीत पर सहमति जताई कहाकि, सभी एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि कांग्रेस पार्टी आगे है, किसी ने भाजपा को बहुमत नहीं दिया।