27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में सियासी संकट: CM सिद्धरामैया पर बढ़ा दबाव, कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज

Karnataka Political: कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों में गुटबाजी चरम पर पहुंच गई है। सीएम सिद्धरामैया पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। इसी बीच कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई है। पढ़िए राजीव मिश्रा की खास रिपोर्ट...

2 min read
Google source verification

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एन.सिद्धरामैया (Photo - IANS)

Karnataka Political crisis: कर्नाटक में सत्तापक्ष कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में फिर सियासी कलह जमीन पर नजर आने लगी है और स्थापित नेताओं के खिलाफ मुहिम उफान पर है। कांग्रेस विधायक और योजना आयोग के उपाध्यक्ष का एक ऑडियो क्लिप वायरल है, जिसमें वे भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगा रहे हैं। इससे राजनीतिक गलियारे में उबाल आ गया है और मुख्यमंत्री एन.सिद्धरामैया के खिलाफ चल रही मुहिम को हवा मिली है।

उधर, भाजपा में जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों ने प्रदेश नेतृत्व खासकर पूर्व सीएम येडि़यूरप्पा के पुत्र प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ गुटबाजी को हवा दी है। दोनों दलों के गुट अपने-अपने पक्ष में माहैाल बना रहे हैं, तो नेतृत्व के सामने डैमेज कंट्रोल की चुनौती है।
दोनों दलों में यह चल रहा

कांग्रेस: सीएम सिद्धरामैया की मुसीबतें बढ़ीं

-आलाकमान के निर्देश पर सीएम की इच्छा के खिलाफ जातिगत जनगणना पुन: करवाने का फैसला
-एक पखवाड़े के भीतर तीसरी बार मुख्यमंत्री दिल्ली प्रवास पर, कैबिनेट फेरबदल की अटकलों को हवा
-पार्टी में गुटबाजी, माना जा रहा है कि दिसम्बर में हो सकता नेतृत्व परिवर्तन
-सूत्रों के अनुसार प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला चाहते हैं चार लोगों को हटाने और कैबिनेट फेरबदल, लेकिन सीएम तैयार नहीं,
-डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार दिसंबर में नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही कैबिनेट फेरबदल के पक्ष में
-राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष व विधायक बीआर पाटिल के आवास विभाग में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार के ऑडियो से सियासी खलबली। उन्होंने कहा कि मैंने मुंह खोला तो सरकार हिल जाएगी

यह भी पढ़ें- Patrika Survey: इमरजेंसी से क्या मिला सबक? 51% बोले- सत्ता का दुरुपयोग सबसे बड़ा खतरा

भाजपा: काबू में नहीं आ रहे येड्डी परिवार के विरोधी

-भाजपा का बड़ा वर्ग पूर्व सीएम येडीयुरप्पा व उनके पुत्र व प्रदेशाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ
-नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर आलाकमान के बड़े और कड़े फैसलों के बावजूद बागी पीछे हटने को तैयार नहीं
-विजयेंद्र ने बिना प्रमुख नेताओं से परामर्श किए दस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने से बागी भड़के

यह भी पढ़ें- New Rules: ट्रेन टिकट, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड सहित बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

-केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी प्रदेश भाजपा के नेताओं में तालमेल बैठाने में जुटे
-केंद्रीय नेतृत्व ने असंतुष्ट नेताओं का मनाने जिम्मा जोशी को सौंपा लेकिन बागी विजयेंद्र को हटाने की मांग पर अड़े।
-पूर्व सांसद जी.एम. सिद्धेश्वर और विधायक बीपी हरीश ने जोशी से मुलाकात कर विजयेंद्र को हटाने की मांग रखी।
-पर्दे के पीछे आरएसएस भी जुटा भाजपा में जुटा गुटबाजी समाप्त करने में