जर्मनी के फैंकफर्ट शहर से हैदराबाद (Hyderabad) आ रहे लुफ्थांसा एयरलाइन (Lufthansa Airlines) के एक विमान (Flight) में बम की सूचना होने पर उसे हैदारबाद में लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई। विमान को बीच रास्ते से ही फैंकफर्ट के लिए लौटा दिया गया। उड़ान भरने के दो घंटे बाद विमान ने दोबारा फैंकफर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग की।
लुफ्थांसा एयरलाइन ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि हमें हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली। इसलिए विमान को वापस फैंकफर्ट ले जाया गया। वहीं, ANI को हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि बम की धमकी तब मिली जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर था। इसलिए फ्लाइट भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाई और उसे अपने मूल स्थान पर वापस लौट गई।
फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे फ्रैंकफर्ट से उड़ान भरी।
विमान को सोमवार को लगभग 1.30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। विमान जब बुल्गारियाई हवाई में सीमा में था तब विमान में बम की सूचना होने पर उसे वापस बुला लिया गया। हालांकि, विमान की जांच के दौरान उसमें बम की सूचना महज अफवाह साबित हुई। इससे पहले थाईलैंड के फुकैट से दिल्ली के लिए आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद उसकी फुकैट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद विमानन कंपनियां अत्यधिक सर्कता बरत रही है। बीते गुरुवार को हुए विमान हादसे में 297 लोगों की मौत हो गई। विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही हादसे का शिकार हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें से सिर्फ 1 व्यक्ति जिंदा बच पाया। विमान जिस इमारत से टकराया। उसमें मौजूद कई लोगों की भी जान चली गई।
Published on:
16 Jun 2025 10:18 am