7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रपुर में राहुल गांधी ने जनसभा को किया संबोधित, पीएम मोदी पर लगाया यह बड़ा आरोप

Maharashtra Assembly Elections: कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने कहा संविधान में हिंदुस्तान की आत्मा है, इसकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। लेकिन बीजेपी-आरएसएस के लोग इसपर आक्रमण कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ashib Khan

Nov 16, 2024

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का जोरों-शोरों से प्रचार जारी है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को चंद्रपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा संविधान में हिंदुस्तान की आत्मा है, इसकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। लेकिन बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) के लोग इसपर आक्रमण कर रहे हैं। महाराष्ट्र की जनता ऐसी संविधान विरोधी ताकतों को सत्ता से उखाड़कर करारा जवाब देगी।

‘देश में बेरोजगारी है’

राहुल गांधी ने कहा देश में बेरोजगारी है। महंगाई बढ़ती जा रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, गलत GST लागू करके छोटे बिजेनस को खत्म कर दिया। हालत ऐसी हो गई कि आज रोजगार मिलना बंद हो गया है।  GST एक तरह का हथियार है, जिससे स्माल-मीडियम साइज बिजनेस खत्म हो रहे हैं। जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है, तब तक रोजगार नहीं पैदा हो सकता। 

‘देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं। वो कहते हैं कि हम संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि मैं खुद कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर चला, हर रोज लोगों से कहा कि संविधान को बचाना है। हमने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान नारा दिया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।

‘हमने जातिगत जनगणना कराने की बात कही’

उन्होंने कहा कि मैंने संसद में कहा कि नरेंद्र मोदी जी 50% आरक्षण की दीवार को तोड़ दीजिए। इस पर विपक्ष आपका पूरा समर्थन करेगा, लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं बोला। हमने जातिगत जनगणना कराने की बात कही। साथ ही कहा कि आप देश के हर वर्ग को यह बताइए कि देश में उनकी कितनी भागीदारी है। इसके बाद, नरेंद्र मोदी ने संसद में डेढ़ घंटे भाषण दिया, लेकिन जातिगत जनगणना और आरक्षण पर एक शब्द नहीं बोले।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Elections: कांग्रेस ने लिया बड़ा एक्शन, निर्दलीय चुनाव लड़ने पर इस नेता को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

‘महाराष्ट्र क्रांतिकारियों की धरती है’

राहुल गांधी ने कहा महाराष्ट्र क्रांतिकारियों की धरती है। पहली बार यहीं पर अंग्रेजों का झंडा उतारकर खादी का झंडा लगाया गया था। यहां के लोग संविधान के लिए लड़े और शहीद हुए थे। बिरसा मुंडा जी, टंट्या भील जी, गुलाम महाराज जी, संत तुकडोजी महाराज जी.. इन सबकी सोच संविधान में है। राहुल गांधी ने कहा इसी संविधान में अंबेडकर जी, महात्मा गांधी जी, फुले जी की सोच भी दिखती है। कांग्रेस कहती है देश को संविधान से चलाना चाहिए, जबकि RSS-BJP कहती है, संविधान की कोई जरूरत नहीं है। मैं हर बार संविधान दिखाकर आपको याद दिलाना चाहता हूं कि हमारे महापुरुषों के दुख, दर्द और खून से यह किताब बनी है।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Elections: चर्चा में लाडकी बहन योजना, मुद्दे गौण, सबक सीखाने की भावना में बदला चुनावी दंगल