scriptMehbooba expressed grief over Doda bus accident Know what leaders said | Jammu Kashmir: डोडा बस हादसे पर महूबबा ने जताया दुख. जानिए अन्य नेताओं ने क्या कहा | Patrika News

Jammu Kashmir: डोडा बस हादसे पर महूबबा ने जताया दुख. जानिए अन्य नेताओं ने क्या कहा

Published: Nov 15, 2023 03:33:46 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Bus accident in J&K: डोडा में हुए सड़क हादसे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बड़े अफसरों ने दुख जताया है।

 Mehbooba expressed grief over Doda bus accident Know what leaders said

जम्मू और कश्मीर में भाईदूज के दिन भयानक हादसा हो गया है। जम्मू के डोडा जिले में एक बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इसके कारण बस में सवार 38 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। इस दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के ठीक बगल की खाई में जा गिरी। घटनास्थल पर पुलिस दल और बचावकर्मी पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, अब इस दुर्घटना पर राज्य के बड़े नेताओं से लेकर अफसरों तक ने दुख जताया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.