Published: Nov 15, 2023 03:33:46 pm
Prashant Tiwari
Bus accident in J&K: डोडा में हुए सड़क हादसे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बड़े अफसरों ने दुख जताया है।
जम्मू और कश्मीर में भाईदूज के दिन भयानक हादसा हो गया है। जम्मू के डोडा जिले में एक बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इसके कारण बस में सवार 38 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। इस दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के ठीक बगल की खाई में जा गिरी। घटनास्थल पर पुलिस दल और बचावकर्मी पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, अब इस दुर्घटना पर राज्य के बड़े नेताओं से लेकर अफसरों तक ने दुख जताया है।