12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कही बड़ी बात “बड़ी चिंताओं का…”

PM Modi Trump Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर थे। इस दौरे पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कई बड़े मुद्दों पर बात की। इस पर खुशी जताते हुए कांग्रेस सांसद और लेखक शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लगता है कि […]

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Feb 15, 2025

कांग्रेस नेता शशि थरूर (photo - ANI0

PM Modi Trump Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर थे। इस दौरे पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कई बड़े मुद्दों पर बात की। इस पर खुशी जताते हुए कांग्रेस सांसद और लेखक शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लगता है कि बड़ी चिंताओं का समाधान हो गया है। साथ ही वो कहते हैं, "हमें एफ35 स्टील्थ विमान बेचने की प्रतिबद्धता बहुत मूल्यवान है।"

मीडिया से हुई बातचीत

बेंगलुरु में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (GIM) के दौरान मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, "रक्षा मोर्चे पर, हमें एफ35 स्टील्थ विमान बेचने की प्रतिबद्धता बहुत मूल्यवान है। यह अत्याधुनिक विमान है और निश्चित रूप से, हमारे पास पहले से ही राफेल है, अब एफ35 के साथ, भारतीय वायु सेना बहुत अच्छी स्थिति में होगी।"

चिंताओं का समाधान हो गया: शशि थरूर

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रेस वक्तव्य उत्साहवर्धक हैं। ऐसा लगता है कि हमारी कुछ बड़ी चिंताओं का समाधान हो गया है। उदाहरण के लिए व्यापार और टैरिफ के सवाल पर उन्होंने बैठकर गंभीर वार्ता करने का फैसला किया है, जो इस साल सितंबर और अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा नतीजा है, क्योंकि डर था कि वाशिंगटन में जल्दबाजी में कुछ निर्णय लिए जा सकते हैं, जिससे हमारे निर्यात पर असर पड़ेगा।"

अवैध प्रवासी मामले में PM का समर्थन

अवैध इंमीग्रेशन के मुद्दे पर थरूर ने पीएम मोदी के रुख का समर्थन किया। लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीय प्रवासियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, इस पर भी बात होनी चाहिए थी। थरूर ने डिपोर्ट किए भारतीयों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियों पर सवाल उठाए।

ये भी पढ़े: असम CM हिमंता ने Gaurav Gogoi की पत्नी पर ISI और पाकिस्तान से कनेक्शन का लगाया था आरोप, अब सांसद ने लीगल एक्शन की दी धमकी