
PM Narendra Modi Launches PM GatiShakti National Master Plan
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाअष्टमी के अवसर पर 13 अक्टूबर को दिल्ली के प्रगति मैदान से देश में 'पीएम गति-शक्ति' राष्ट्रीय मास्टर प्लान का शुभारंभ कर दिया है। 100 लाख करोड़ रुपये लागत की इस योजना के शुभारंभ के लिए आयोजित कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित भी किया। पीएम मोदी के इस संबोधन को उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी लाइव स्ट्रीम किया गया।
क्या है पीएम गति-शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान?
पीएम गति-शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान एक मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी योजना है। यह योजना रेल और सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ने के लिए बना एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर के बुनियादी ढांचे के विकास को रफ्तार मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को भारत देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से पीएम गति-शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की घोषणा की थी। पीएम गति-शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान में रेलवे, सड़क परिवहन, पेट्रोलियम, ऊर्जा, आईटी, टेक्सटाइल, पोत, उड्डयन जैसे मंत्रालय शामिल हैं।
पीएम गति-शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के मुख्य लक्ष्य
पीएम गति-शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की खास बातें
राजनीतिक फायदा
पीएम मोदी का यह प्रोजेक्ट राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इस योजना के तेज़ी से काम करने से पीएम मोदी को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भी मज़बूती मिलेगी और उनके लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की संभावना भी बढ़ेगी।
Published on:
13 Oct 2021 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
