
Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav: नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की चीयर लीडर बन गई है। दो टीमें मैच खेलती है तो अंपायर की भूमिका जैसी होती है, वैसी ही आयोग की होनी चाहिए। लेकिन अब अंपायर ने ही चीयर लीडर का रूप ले लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र और संविधान के लिए चुनाव आयोग कैंसर बनता जा रहा है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब हम केंद्र में सरकार बनाएंगे तो सबसे पहले चुनाव प्रक्रिया से ईवीएम को हटाएंगे। हम जीत रहे थे तो मतगणना रोककर रात में रिजल्ट दिया ताकि ईवीएम से खेल किया जा सके।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2020 में रिजल्ट के दिन ईसी ने दिन में तीन बार पीसी की थी। शाम को मतगणना रुकवा दी थी। हम जीत रहे थे, फिर रात दो बजे तक परिणाम जारी किए गए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई सीटों पर बेइमानी की गई। हमारे कई प्रत्याशी जीत रहे थे।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग महापुरुषों का अपमान करते हैं। बाबा साहेब को इन लोगों ने गाली देने का काम किया। इन लोगों को आरक्षण और पिछड़ों से कोई लेना देना नहीं है।
बता दें कि इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौरा भी शुरू हो गया है। वहीं प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को चुनौती दी है। पीके ने कहा कि बीजेपी में अगर हिम्मत है तो वह नीतीश कुमार के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़े। क्योंकि बिहार की जनता सबसे ज्यादा जिससे नाराज है वह नीतीश कुमार है।
Published on:
18 Feb 2025 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
