7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए चुनाव आयुक्त के नाम पर भड़के RJD नेता, कहा- BJP की चीयर लीडर है EC

Tejashwi Yadav: RJD नेता ने कहा 2020 में रिजल्ट के दिन EC ने दिन में तीन बार पीसी की थी और शाम को मतगणना रुकवा दी थी।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Feb 18, 2025

Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav: नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की चीयर लीडर बन गई है। दो टीमें मैच खेलती है तो अंपायर की भूमिका जैसी होती है, वैसी ही आयोग की होनी चाहिए। लेकिन अब अंपायर ने ही चीयर लीडर का रूप ले लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र और संविधान के लिए चुनाव आयोग कैंसर बनता जा रहा है।

चुनाव प्रक्रिया से EVM को हटाएंगे

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब हम केंद्र में सरकार बनाएंगे तो सबसे पहले चुनाव प्रक्रिया से ईवीएम को हटाएंगे। हम जीत रहे थे तो मतगणना रोककर रात में रिजल्ट दिया ताकि ईवीएम से खेल किया जा सके। 

बिहार चुनाव 2020 का दिया हवाला

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2020 में रिजल्ट के दिन ईसी ने दिन में तीन बार पीसी की थी। शाम को मतगणना रुकवा दी थी। हम जीत रहे थे, फिर रात दो बजे तक परिणाम जारी किए गए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई सीटों पर बेइमानी की गई। हमारे कई प्रत्याशी जीत रहे थे।

BJP पर साधा निशाना

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग महापुरुषों का अपमान करते हैं। बाबा साहेब को इन लोगों ने गाली देने का काम किया। इन लोगों को आरक्षण और पिछड़ों से कोई लेना देना नहीं है।

बिहार में इस साल होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें कि इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौरा भी शुरू हो गया है। वहीं प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को चुनौती दी है। पीके ने कहा कि बीजेपी में अगर हिम्मत है तो वह नीतीश कुमार के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़े। क्योंकि बिहार की जनता सबसे ज्यादा जिससे नाराज है वह नीतीश कुमार है।

यह भी पढ़ें- PK के पास पैसा कहां से आ रहा है? जन सुराज के संस्थापक ने खोला राज