scriptसहकार से समृद्धि: सहकारिता आंदोलन रुकना नहीं चाहिए, इससे गरीबों-पिछड़ों का विकास होगा- अमित शाह | sahkar se samriddhi amit shah start national cooperative conference | Patrika News

सहकार से समृद्धि: सहकारिता आंदोलन रुकना नहीं चाहिए, इससे गरीबों-पिछड़ों का विकास होगा- अमित शाह

Published: Sep 25, 2021 01:59:39 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सहकारिता वाले कोई परिपत्र नहीं देखते। किसी भी तरह की आपदा आने पर मदद करने को तैयार हो जाते हैं। ये लोग बाढ़ हो, चक्रवात हो या किसी भी तरह की मदद की जरूरत, आगे आ जाते हैं।
 

amit_shah.jpg
नई दिल्ली।

भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन का आयोजन शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हुआ। सहकार से समृद्धि के लक्ष्य पर आधारित सहकारिता मंत्रालय के पहले समागम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहकारिता से जुड़े लोगों को संबोधित कर रहे। अमित शाह सहकारिता मंत्रालय के पहले सहकारिता मंत्री भी हैं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सहकारिता वाले कोई परिपत्र नहीं देखते। किसी भी तरह की आपदा आने पर मदद करने को तैयार हो जाते हैं। ये लोग बाढ़ हो, चक्रवात हो या किसी भी तरह की मदद की जरूरत, आगे आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सहकारिता ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज इस अवसर पर सरकार के आंदोलन को बल देने वाले सभी लोगों को याद करता हूं।
https://twitter.com/hashtag/SahkarSeSamriddhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अमित शाह ने कहा, मैं इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की कामना करता हंू। सहकारिता आंदोलन की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सहकारिता से लाखों परिवार जुड़े हैं। सहकारिता गरीबों और पिछड़ों के विकास के लिए है। सहकारिता भारत के संस्कारों में हैं। सबको साथ लेकर चलना है। गृह मंत्री ने कहा कि इफको ने गरीब क्रांति को एक नई दिशा देने का काम किया है।
यह भी पढ़ें
-

UNGA में पाकिस्तान को भारत का सख्त संदेश- आतंक फैलाने वाले इमरान POK खाली करें

केंद्रीय गृह मंत्री जो पहले केंद्रीय सहकारिता मंत्री भी हैं, ने कहा कि सहकारिता गरीबों और पिछड़ों के विकास के लिए है। सहकारिता भारत के संस्कारों में हैं। सबको साथ लेकर चलना है। यह अभियान रुकना नहीं चाहिए। इसके काम का दायरा बढऩा चाहिए। सहकार से समृद्धि का नया मंत्र है। हम सभी को मिल-जुलकर एक लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो