25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धू मूसेवाला के घायल दोस्तों की बढ़ाई गई सुरक्षा, SSP बोले- कई लीड्स मिले, जल्द मास्टरमाइंड तक पहुंचेंगे

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसावाला की हत्या के मामले में गठित एसआईटी को अभी तक की जांच में क्या कुछ मिला है, इसकी जानकारी आज मानसा के एसएसपी डॉ. गौरव तूरा ने पीसी में दी।  

2 min read
Google source verification
sidhu_moosawala_murder_case_sit.jpg

Sidhu Moose Wala Murder Case

Sidhu Moose Wala Murder Case: मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसावाला की हत्या मामले में आज मानसा के एसएसपी डॉ. गौरव तूरा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर मामले में अभी तक चली पुलिसिया जांच की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसावाला की हत्या मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी को कई अहम सुराग मिले है। जिसके आधार पर हमने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हमारी जांच सही दिशा और तेजी से चल रही है, जल्द ही हम इस मामले में मास्टमाइंड तक पहुंच जाएंगे।

बता दें कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में मनप्रीत भाऊ नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मनप्रीत ढैपई गांव का रहने वाला है। उसका गांव मानसा के गांव जवाहरके के पास ही है। मनप्रीत को उत्तराखंड STF की मदद से देहरादून में पकड़ा गया था। उसे 5 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं मनप्रीत मन्ना नामक एक अन्य आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। मन्ना पर मूसेवाला के हत्यारों को गाड़ी उपलब्ध कराने का आरोप है। उक्त जानकारी मानसा के एसएसपी डॉ. गोरव तूरा ने पीसी में दी।

मूसावाला की हत्या में दो गाड़ियों का हुआ था इस्तेमाल-
एसएसपी ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। इसमें एक कोरोला कार तो दूसरी सफेद रंग की बोलेरो थी। बोलेरो पर दिल्ली का गलत नंबर प्लेट लगाया गया था। कोरोला गाड़ी से मूसेवाला की थार का पीछा किया गया। फिर आगे खड़ी बोलेरो से मूसेवला को घेरा गया। सिद्धू पर गोलीबारी से पहले उसके थार के टायर को पंक्चर किया गया।

यह भी पढ़ेंः अलविदा Sidhu Moose Wala: रोते हुए पिता ने पगड़ी उतार मांगा इंसाफ

घटना के चश्मदीद गवाह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी-
दूसरी ओर सिद्धू मूसेवाला के घायल दो दोस्त गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत की सुरक्षा बढ़ा दी है। ये दोनों सिद्धू पर हुए अंधाधूंध फायरिंग के समय उनके साथ कार में मौजूद थे। वे घटना के अहम चश्मदीद गवाह हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। फिलहाल, दोनों दोस्तों का इलाज लुधियाना के एक अस्पताल में चल रहा हैं।

सर्जरी कर सिद्धू के दोनों दोस्तों की निकाली गई गोली-
बताया जा रहा है कि सिद्धू के एक दोस्त के हाथ में गोली लगी थी, जबकि दूसरे को जांघ पर गोली लगी थी। सर्जरी कर दोनों की गोली निकाल दी गई है। वे दोनों जिस वार्ड में वे भर्ती हैं, वहां भारी पुलिस बल तैनात है। प्रेस कॉफ्रेंस में मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने कहा कि यह हमला एक गैंग के द्वारा किया गया। उन्होंने लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने की पुष्टि की।

यह भी पढ़ेंः ताबूत में सिद्धू मूसेवाला को एकटक निहारती रही मां, पिता ने मूंछों को दिया ताव

लॉरेंस विश्नोई को रिमांड पर लेकर पंजाब लाएगी पुलिस-
इस दौरान एसएसपी ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्वनोई को पंजाब पुलिस रिमांड पर लेकर पंजाब आएगी। बता दें कि अभी लॉरेंस दिल्ली पुलिस के पांच दिन के रिमांड पर है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उसका रिमांड खत्म होगा, पंजाब पुलिस उसका रिमांड लेगी। उसे प्रोडक्शन वारंट पर मानसा लाया जाएगा। पंजाब पुलिस की एसआईटी ने लॉरेंस विश्नोई को मानसा लाने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है।