ओलंपिक में मेडल न मिलने से खुश लोगों पर चलना चाहिए देशद्रोह का केस
विनेश फोगाट ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ साल से ऐसे बयान आ रहे हैं। यदि ऐसा कहा जा रहा है कि वे खुश हैं कि मैं ओलंपिक में नहीं जीती, तो उन पर देशद्रोह का केस बनता है। यह मेडल सिर्फ मेरा नहीं बल्कि पूरे देश का था। इस प्रकार से उन लोगों राष्ट्र का अपमान किया है। पूर्व मंत्री अनिल विज ने विनेश फोगाट को कांग्रेस की बेटी बताया था। इस पर उन्होंने कहा कि वह देश की बेटी है और हमेशा रहूंगी।
जुलाना सीट से लड़ेगी चुनाव
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान बिजी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों के आशीर्वाद से हर लड़ाई जीतने की उम्मीद है। 30 वर्षीय फोगाट को विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और इसका परिणाम 8 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर क्या कहा
चुनाव प्रचार अभियान के दौरान विनेश कार के ऊपर खड़ी होकर लोगों से सर्मथन मांगा है। ढोल की थाप के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों ने ‘विनेश फोगाट जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि बृजभूषण देश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ देश मेरा साथ खड़ा है। मेरे प्रियजन मेरे साथ खड़े हैं और वे मेरे लिए मायने रखते हैं। उन्होंने बृजभूषण और बीजेपी पर निशाना साधा है।