scriptपत्रकार नोएडा में चला रहा था अपनी बाइक, पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता में काट दिया चालान, ऐसा आपके साथ हो तो कैसे निपटें? | Traffic E-Challan: Journalist was driving his Bike in Noida, West Bengal Police issued challan in Kolkata | Patrika News
राष्ट्रीय

पत्रकार नोएडा में चला रहा था अपनी बाइक, पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता में काट दिया चालान, ऐसा आपके साथ हो तो कैसे निपटें?

Traffic E-Challan: क्या होगा जब घर बैठे ही आपकी गाड़ी का चालान ट्रैफ़िक पुलिस कट दे? आप कुछ देर तक सकते में आएंगे और यह भी सोच सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिस का चालान मेरी गाड़ी का नहीं, किसी और होगा।

नई दिल्लीAug 03, 2024 / 02:01 pm

Shaitan Prajapat

Traffic E-Challan: क्या होगा जब घर बैठे ही आपकी गाड़ी का चालान ट्रैफ़िक पुलिस कट दे? आप कुछ देर तक सकते में आएंगे और यह भी सोच सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिस का चालान मेरी गाड़ी का नहीं, किसी और होगा। आप दोबारा मैसेज देखेंगे और अपनी गाड़ी का नंबर मिलाएंगे और दोनों के मेल खाते ही आपके माथे से एक बार पसीना छूटना शुरू होगा। कुछ ऐसा ही दिल्ली-एनसीआर रहने वाले एक पत्रकार के साथ हुआ है। पत्रकार प्रीतम साहा नोएडा रहते हैं। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जिसको देखकर प्रीतम चौंक गए। उनको यह समझ नहीं आ रहा था कि वह नोएडा में अपने घर में बैठे हैंं लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता में उनकी बाइक का चालान कैसे काट दिया? बंगाल पुलिस द्वारा भेजे गए मैसेज में भुगतान के साथ इस चालान के संबंध में किसी प्रकार की पूछताछ के लिए भी एक लिंक दिया। पत्रकार ने उसके माध्यम से संपर्क कर किया। उन्होंने बताया कि वह बीते पिछले दो साल से नोएडा में है और उनकी गाड़ी भी उनके पास ही है। ऐसे में कोलकाता में उनकी बाइक का चालान कैसे कट गया।

सोशल मीडिया पर शेयर किया चालान का मैसेज

प्रीतम साहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर चालान मैसेज का प्रिंट स्क्रीन शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस बात का क्या जवाब दूँ! कोलकाता पुलिस ट्रैफ़िक ने IIM, कोलकाता के पास डायमंड हार्बर रोड पर ट्रैफिक उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया है जबकि मैं यहां नोएडा में बैठा हूँ और मेरा वाहन भी नोएडा में मेरे साथ है। उन्होंने कोलकाता पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कोलकाता को टैग करते हुए लिखा, कृपया क्या आप इस झूठे मामले की व्याख्या करेंगे।

कोलकाता पुलिस ने दिया जांच का आश्वासन

पत्रकार प्रीतम ने इस चालान के संबंध में कोलकाता पुलिस से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इस चालान की जांच कर रही है। इसके साथ ही कहा कि वह जल्द ही इसके बारे उन्हें अपडेट करेगी। फिलहाल पत्रकार प्रीतम को कोलकाता पुलिस की जांच का इंतजार है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी सतर्कता से काम लेना चाहिए ताकि गलत चालान की संभावना को कम किया जा सके।

पत्रकार को मिला ये मैसेज

दरअसल, प्रीतम को शुक्रवार 2 अगस्त, 2024 को मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था, आपके वाहन WB24BB3603 पर 119/177MVA के तहत 500 रुपये की राशि के लिए डायमंड हार्बर रोड/आईआईएम जोका पर 13:33 बजे मुकदमा दायर किया गया है। इसका मामला संख्या- MYTW32421024 दिनांक 02-AUG-24 है। कृपया 7 दिनों के भीतर अपना जुर्माना भरें। जुर्माना न भरने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऑनलाइन भुगतान के लिए कृपया https://kolkatatrafficpolice.net पर जाएं। किसी भी प्रश्न के लिए, संपर्क करें
caseenquiry.ktp@kolkatatrafficpoli
ce.gov.in – TEАМ КТР
aapake vaahan wb24bb3603 par 119/

लोगों से खास अपील

किसी के साथ भी इस प्रकार की घटना हो सकती है। अगर आपके ऐसी घटना घट जाती है तो घबराए नहीं। इस प्रकार की घटनाओं में वाहन मालिक को जल्द से जल्द संबंधित पुलिस या ट्रैफिक विभाग से संपर्क करके इस गलती को ठीक कराने की आवश्यकता होती है। इसमें चालान के साथ गलत तरीके से जुड़ी जानकारी की जांच की जा सकती है और इसे सही कराया जा सकता है। साथ ही, अगर चालान जारी करने में कोई गलती हुई है तो इसे निरस्त किया जा सकता है। संबंधित विभाग से सही जानकारी प्राप्त कर इसे सुधारने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

Hindi News/ National News / पत्रकार नोएडा में चला रहा था अपनी बाइक, पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता में काट दिया चालान, ऐसा आपके साथ हो तो कैसे निपटें?

ट्रेंडिंग वीडियो