3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेहरे पर निकला Pimple तो शख्स ने बॉस को भेजा इस्तीफा, कहा- हेल्थ से कोई मजाक नहीं

Viral News on Pimple: एक शख्स ने चेहरे पर आए पिंपल को इतना गंभीर मान लिया कि उसने नौकरी को ही अलविदा कह दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Apr 14, 2025

Pimple On Face: आज के दौर में चमकदार त्वचा और अच्छी सेहत हर किसी की प्राथमिकता है, लेकिन क्या आपने कभी सुना कि कोई पिंपल की वजह से अपनी नौकरी छोड़ दे? जी हां, एक ऐसी ही हैरान करने वाली कहानी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। एक शख्स ने चेहरे पर आए पिंपल को इतना गंभीर मान लिया कि उसने नौकरी को ही अलविदा कह दिया। आइए जानते हैं इस अनोखी कहानी के पीछे का सच।

पिंपल की वजह से छोड़ी नौकरी

दरअसल, एक महिला ने रेडिट पर अपनी कंपनी के एक पुरुष सहकर्मी की कहानी साझा की। इस शख्स को मशीनों के साथ काम करने के लिए नौकरी पर रखा गया था, जिसमें मशीनों को एथनॉल से साफ करना भी शामिल था। करीब एक महीने तक ट्रेनिंग लेने के बाद उसने अचानक नौकरी छोड़ दी। वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। उसके माथे पर निकला एक पिंपल! उसने महिला को मैसेज भेजकर कहा कि उसे पहले कभी पिंपल नहीं हुआ था, और उसे यकीन है कि यह पिंपल काम में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की वजह से निकला। इसलिए वह अब इस नौकरी को और नहीं कर सकता।

रेडिट पर शेयर किया किस्सा

महिला ने इस वाकये को ‘lstsmle331’ नाम के रेडिट हैंडल से शेयर किया। पोस्ट का टाइटल था, “मेरे सहकर्मी ने पिंपल की वजह से नौकरी छोड़ दी।” चार दिन पहले पोस्ट की गई इस कहानी को 6,000 से ज्यादा अपवोट मिल चुके हैं। महिला ने लिखा, “हमारी कंपनी में पिछले महीने एक नए शख्स को हायर किया गया था। उसे मशीनों के साथ काम करना था, जिसमें एथनॉल से सफाई करना भी शामिल था।

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंसी की लहर दौड़ा दी। लोग इसे पढ़कर हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “अरे, मैं तो पिंपल हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल इस्तेमाल करता हूं!” किसी और ने चुटकी लेते हुए कहा, “यह तो वैसा ही है जैसे मैं कहूं कि नौकरी की वजह से मेरे बाल झड़ रहे हैं, अब इस्तीफा देना पड़ेगा।” एक अन्य शख्स ने तंज कसते हुए लिखा, “लगता है उसे पहली बार काम करते वक्त पसीना आया होगा, और वह नहीं जानता था कि चेहरा धोना भी पड़ता है।” कई लोगों का मानना था कि शायद यह नौकरी से बचने का एक बहाना था।

ये भी पढ़ें: Trump की हत्या की साजिश में शामिल 17 साल का लड़का, पैसे के लिए कर डाला मां-बाप का खून