
America Murder Case: अमेरिका के विस्कॉन्सिन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 17 साल के एक किशोर, निकिता कैसाप, पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की हत्या की साजिश रचने और अपने माता-पिता की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस जांच के अनुसार, निकिता ने यह खौफनाक कदम इसलिए उठाया ताकि वह ट्रंप की हत्या के लिए पैसे जुटा सके और अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपनी योजना को अंजाम दे सके।
पुलिस के अनुसार, निकिता ने 11 फरवरी 2025 को मिलवाउकी में अपनी मां तातियाना कैसाप (35) और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर (51) की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह 14,000 अमेरिकी डॉलर नकद, पासपोर्ट और अपने परिवार के कुत्ते के साथ फरार हो गया। वह दो सप्ताह तक अपने माता-पिता के शवों के साथ घर में रहा और फिर कंसास की ओर भाग निकला, जहां उसे पिछले महीने गिरफ्तार किया गया।
जांच में सामने आया कि निकिता ने ट्रंप की हत्या और सरकार को गिराने की साजिश रची थी। उसने ड्रोन और विस्फोटक खरीदने की योजना बनाई थी और एक रूसी बोलने वाले व्यक्ति सहित अन्य लोगों के साथ अपनी योजना साझा की थी। उसके पास से नाजी विचारधारा से प्रेरित दस्तावेज और एक तीन पन्नों का यहूदी विरोधी घोषणापत्र भी बरामद हुआ, जिसमें उसने एडॉल्फ हिटलर की तारीफ की थी।
निकिता के रिश्तेदारों को जब उसकी गतिविधियों पर शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वेलफेयर चेक के दौरान पुलिस ने घर की तलाशी ली और हत्याकांड का खुलासा हुआ। एफबीआई की जांच में निकिता के फोन से आतंकवादी हमलों से जुड़ी तस्वीरें और टेलीग्राम के जरिए एक रूसी व्यक्ति से संपर्क के सबूत मिले। उसने यूक्रेन भागने की योजना भी बनाई थी।
निकिता पर नौ गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें प्रथम डिग्री हत्या, शव छिपाने, चोरी, और राष्ट्रपति के खिलाफ साजिश शामिल हैं। वह वर्तमान में वाउकेशा काउंटी जेल में 1 मिलियन डॉलर के मुचलके पर हिरासत में है। उसकी अगली सुनवाई अगले महीने होनी है।
वाउकेशा काउंटी कोर्ट, अमेरिका के अनुसार, निकिता पर कुल 9 आरोप दर्ज किए गए हैं, न कि केवल 1-2। उसने अपने माता-पिता की हत्या कर उनके शवों को छिपाया। साथ ही, निकिता ने तीन बार ट्रंप की हत्या की साजिश रची, जिसके लिए उसने विस्तृत योजना बनाई और बड़े पैमाने पर विनाशकारी हथियारों का उपयोग करने का प्रयास किया।
इस घटना ने अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। एक 17 साल के किशोर का इतनी खतरनाक साजिश रचना यह दर्शाता है कि युवा किस हद तक हिंसक विचारधाराओं से प्रभावित हो सकते हैं। जांच एजेंसियां अब इस बात की तहकीकात कर रही हैं कि निकिता के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
Published on:
14 Apr 2025 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
