31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं ‘कर्ली टेल्स’ वालीं जानी, जिसकी हो रही हैं दुनियाभर में चर्चा, देखें तस्वीरें

कामिया जानी फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। यूट्यूबर कामिया जानी ओडिशा के पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर की यात्रा को लेकर विवादों में घिर गई हैं।

3 min read
Google source verification
kamiya_jani00.jpg

Who Is Kamiya Jani Famous For Curly Tales: कामिया जानी मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। वह कर्ली टेल्स नाम से चैनल चलाती हैं। बीते कुछ दिनों से कामिया काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, यूट्यूबर कामिया जानी ओडिशा के पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर की यात्रा को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। उन पर गोमांस को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। हिंदुओं के लिए पवित्र माने जाने वाले मंदिर प्रवेश करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर सवाल उठाए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कामिया जानी कौन हैं, उनके मंदिर में प्रवेश करने पर इतना हंगामा क्यों हो रहा है।


जानिए कौन हैं कामिया जानी

इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर कामिया जानी दुनियाभर में 'कर्ली टेल्स' के नाम से फेमस हैं। यूट्यूब चैनल पर संडे ब्रंच के नाम से एक शो प्रसारित होता है। वह 59 सेकेंड में बॉलीवुड से लेकर तमाम हस्तियों के साथ इंटरव्यू करती नजर आती है।



खाने-पीने के दौरान करती हैं इंटरव्यू

कामिया जानी अपने शो में अक्सर खाने-पीने के दौरान ही इंटरव्यू किया करती हैं। बता दें कि कर्ली टेल्स चैनल पर फूड, ट्रैवल, अनुभव और लाइफस्टाइल से जुड़े कॉन्टेंट होते हैं।



काम्या जानी ने आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद बढ़ने पर काम्या जानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वह गोमांस नहीं खाती हैं।


सभी ज्योतिर्लिंगों और चार धामों का दौरा कर चुकी हूं दौरा

उन्‍होंने अपने नोट में लिखा, एक भारतीय के रूप में, मेरा मिशन भारतीय संस्कृति और विरासत को दुनिया भर में ले जाना है। भारत के सभी ज्योतिर्लिंगों और चार धामों का दौरा कर चुकी हूं और यह कितने सौभाग्य की बात है।

यह भी पढ़ें- Video: राम मंदिर थीम पर 5000 अमरीकन हीरों से बनाया अनोखा हार, 40 कारीगरों ने 35 दिन में किया तैयार



मैंने कभी बीफ नहीं खाया

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, जब मेरी नींद खुली तो अखबार में यह अजीब लेख आया जिसमें मेरी जगन्नाथ मंदिर की यात्रा पर सवाल उठाया गया था। ऐसा नहीं है कि किसी ने मुझसे संपर्क किया है, लेकिन मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं बीफ नहीं खाती हूं और न ही मैंने कभी बीफ खाया है। जय जगन्नाथ।

यह भी पढ़ें- Explainer: विपक्ष के 143 निलंबित सांसदों पर क्या क्या लगाई गई पाबंदियां, जानिए क्या हैं नियम



जर्नलिस्ट भी रह चुकी जानी

आपको बता दें कि कामिया जानी पत्रकारिता भी कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत साल 2006 में टाइम्स ऑफ इंडिया से की थी। इस दौरान उन्होंने बिजनेस रिपोर्ट के रूप में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें- नए साल में अगर अमीर बनने का ले रहे संकल्प तो यहां समझिए धन बढ़ाने के 8 गोल्डन रूल्स



नया वीडियो हो रहा वायरल

अपने नवीनतम वीडियो में वह नौकरशाह से नेता बने बीजू जनता दल के वीके पांडियन के साथ बातचीत करती नजर आईं। इसमें उन्होंने मंदिर में महाप्रसाद के महत्व, चल रहे हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट और मंदिर विकास से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से बात की।

यह भी पढ़ें- 1 जनवरी 2024 से बदल जाएंगे कई नियम, सिम कार्ड और जीएसटी सहित होंगे ये बड़े बदलाव