scriptWill Not Contest Assembly Election Till Article 370 Is Restored says Mehbooba Mufti, Kumar Vishwas taunted | महबूबा ने कहा- 370 की बहाली तक नहीं लड़ूंगी चुनाव, विश्वास बोले- बुआ, अंतिम सांस तक फैसले पर टिकी रहना | Patrika News

महबूबा ने कहा- 370 की बहाली तक नहीं लड़ूंगी चुनाव, विश्वास बोले- बुआ, अंतिम सांस तक फैसले पर टिकी रहना

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2023 05:27:22 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वो जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। महबूबा मुफ्ती की इस टिप्पणी के बाद कवि कुमार विश्वास ने कहा कि आप बस अंतिम सांस तक अपने इस निर्णय पर टिकी रहना।

Mehbooba Mufti Kumar Vishwas
Mehbooba Mufti Kumar Vishwas

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (PDP Chief Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर घाटी में लगी धारा 370 को बहाल करने का जिक्र किया है। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि वो तब तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी जब तक घाटी में आर्टिकल 370 बहाल नहीं हो जाता है। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर तंज कसा है। विश्वास ने ट्वीट पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री के फैसला का हम दिल से स्वागत करते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप बस अंतिम सांस तक अपने इस निर्णय पर टिकी रहना। बता दें कि अगस्त 2019 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 को खत्म करते हुए जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.