29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूर की झोपड़ी में आतिशबाजी से लगी आग! पूरा सामान जलकर खाक

मजदूर की झोपड़ी में आग लगने की घटना सामने आई है। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारड़ कर लिया और पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई।

2 min read
Google source verification
News

मजदूर की झोपड़ी में आतिशबाजी से लगी आग! पूरा सामान जलकर खाक

नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच जिले में रहने वाले एक मजदूर की झोपड़ी में आग लगने की घटना सामने आई है। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारड़ कर लिया और पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई। झोड़पड़ी से आग की भीषण लपटें उठते देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को द्वारा दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग बुझने तक झोपड़ी में रखा पूरा सामान जलकर स्वाहा हो चुका था।


आपको बता दें कि, ये घटना जिले के जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले नयागांव की है। यहां झाबुआ जिले का एक आदिवासी मजदूर परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि, पुलिस चौकी के सामने स्थित झोपड़ी में पड़ी लकड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना इलाके के लोगों ने दमकल दल को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया। बता दें कि, घटना के कारण झोपड़ी के साथ साथ उसमें रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें- फुल्की और आइसक्रीम खाकर 60 लोग हुए बीमार, बिक्री पर लगी रोक


आतिशबाजी से लगी आग!

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जावद एसडीएम राजेंद्र सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि, मजदूर परिवार दीपावली मनाने अपने घर गए हुए हैं। उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा कि, झोपड़ी में क्या और कितना सामान रखा था, ताकि नुकसान का आंकलन किया जा सके। जानकारी के अनुसार आतिशबाजी के कारण आगजनी की घटना हुई है। फिलहाल, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

जलती चिता के पास दिवाली, देखें वीडियो