30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया ने इशारों में कमलनाथ सरकार पर बोला हमला, कहा- ऐसी बर्बादी नहीं देखी, अब मैं लडूंगा हक-न्याय की लड़ाई

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Pawan Tiwari

Sep 25, 2019

सिंधिया ने इशारों में कमलनाथ सरकार पर बोला हमला, कहा- ऐसी बर्बादी नहीं देखी, अब मैं लडूंगा हक-न्याय की लड़ाई

सिंधिया ने इशारों में कमलनाथ सरकार पर बोला हमला, कहा- ऐसी बर्बादी नहीं देखी, अब मैं लडूंगा हक-न्याय की लड़ाई

नीमच. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इशारों ही इशारों में कमलनाथ सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को नीमच और मंदसौर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे सर्वे पर भी सवाल उठाए।

सर्वे की आवश्कता नहीं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- फसलों में हुए नुकसान के सर्वे के जरूरत नहीं है। मैने नीमच जिले के खेतों में सीने तक पानी भरा देखा है। अन्नदाता की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इस दौरान कमलनाथ सरकार के दो मंत्री भी मंच पर मौजूद थे लेकिन दोनों ही मंत्री मंच से कुछ नहीं बोले।

50 सालों में नहीं देखी आपदा
सिंधिया ने कहा- मैंने इपने जीवन में इतनी बारिश कभी नहीं देखी। 80 इंच बारिश नीमच जिले में हो चुकी है तो 84 इच बारिश मंदसौर में हो चुकी है। 27 हजार मकान ढह गए हैं। 150 किमी की सड़कें तबाह हो गई हैं। 61 पुल बह गए। शायद ऐसी आपदा पिछले 50 साल में मालवा अंचल में किसी ने नहीं देखी होगी। 1970 में जब मंदसौर और नीमच अंचल में बाढ़ आई थी तो मेरे पिता जी ने भी मालवा का दौरा किया था। आज फिर से वही हालात बने हैं।

जिम्मेदारी निभाए राज्य सरकार
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मैंने मंदसौर,नीमच के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है जहां फसलें पूर्णतया बर्बाद हो गई हैं। प्रदेश सरकार से मैंने सर्वे करवाकर शत-प्रतिशत मुआवजा, राशि और केन्द्र सरकार से विशेष मेगा राहत पैकेज की मांग की है।

मध्य प्रदेश सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जल्द ही एक-एक प्रभावित किसान के खाते में पैसे पहुंचाने शुरू करना चाहिए। साथ ही केंद्र सरकार को भी बाढ़ प्रभावित किसानों और लोगों के लिए जल्द ही राशि स्वीकृत कर उसे जारी कर देना चाहिए।

किसानों की हक की लड़ाई लडूंगा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- सिंधिया परिवार का सदैव इस मालवा और निमाड़ की माटी से जुड़ाव रहा है, और मैं आपके बीच किसी राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि आपके परिवार के सदस्य होने के नाते आया हूं। मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूं आपके हक और न्याय की लड़ाई ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ेगा।

मुआवजा दिलाना मेरा लक्ष्य
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- फसल हानि के साथ जनहानि हो, पशुधन हानि हो, या मकान की हानि हो। हर एक व्यक्ति को पूर्ण रूप से मुआवजा दिलाना ही मेरा लक्ष्य रहेगा।