
ये संवेदनहीनता नहीं, सियासी पतन है...केजरीवाल का वीडियो शेयर कर क्यों भड़के मनीष सिसोदिया? (फोटो सोर्स/@msisodia)
Manish Sisodia: दिल्ली में सीबीएसई रिजल्ट पर टॉपर्स को बधाई नहीं देने पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भड़क उठे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया 'X' अकाउंट पर अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर जमकर सियासी निशाना साधा। मनीष सिसोदिया ने कहा "CBSE रिज़ल्ट आए 8 दिन हो गए, लेकिन अफसोस की बात है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अब तक अपने ही सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को बधाई देना जरूरी नहीं समझा। इतनी बेरुख़ी? इतनी बेपरवाही? बच्चों ने सालभर मेहनत की। उनके परिवारों ने सपने संजोए। इन सबके बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री साहिबा को इतनी भी फुर्सत नहीं कि उन्हें एक फोन करके ही बधाई दे दें।"
मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया 'X' अकाउंट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है। यह वीडियो रिजल्ट आने के बाद टॉपर्स के घर पहुंचकर केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बधाई देने का है। इसके साथ ही AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा "साल 2015 से हर बार जिस दिन सीबीएसई का रिजल्ट घोषित होता है। मैं और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बच्चों को बधाई देते थे। इसके दो या तीन दिन के भीतर तत्कालीन CM अरविंद केजरीवाल खुद कई टॉपर्स को अपने घर बुलाते थे। यहां नहीं पहुंच पाने वाले टॉपर्स के घर जाते थे।"
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा "दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दरम्यान सभी स्कूलों के टॉपर्स को उनके पैरेंट्स और टीचर्स के साथ त्यागराज स्टेडियम में बुलाकर सम्मानित किया जाता था, लेकिन आज सत्ता की कुर्सी इतनी बड़ी हो गई कि बच्चों की मेहनत, उनका जज्बा और उनके सपने भी हुक्मरानों को छोटे लगने लगे हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार ने अब तक पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम तक घोषित नहीं किए हैं। दिल्ली के नए हुक्मरान बच्चों की आंखों में झांकने से डरते हैं। ये संवेदनहीनता नहीं, सियासी पतन है।"
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के दावे की पोल तब खुल गई। जब उनके दावे की पड़ताल की गई। दरअसल, सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी किया गया था। रिजल्ट आने के साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई संदेश दिया था। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया 'X' अकाउंट पर लिखा था "केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! यह सफलता आपकी मेहनत, अनुशासन और संकल्प का प्रमाण है। आप इसी तरह अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहें और जीवन में नई ऊंचाइयों को स्पर्श करें।"
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे लिखा "जिन विद्यार्थियों को इस बार मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाया है। उनसे मैं कहना चाहती हूं कि यह केवल एक पड़ाव है। आपकी क्षमताओं की सीमा नहीं। सपनों की राह में कभी-कभी समय लगता है, लेकिन आपका सत्यनिष्ठ प्रयास और खुद पर विश्वास ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है। हार को अपने भीतर की ऊर्जा में बदलें, और पूरी निष्ठा के साथ फिर से प्रयास करें। सफलता जरूर मिलेगी और इस बार नहीं तो अगली बार सही। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।" हालांकि इसमें उन्होंने दिल्ली का जिक्र नहीं किया है।
संबंधित विषय:
Updated on:
21 May 2025 05:03 pm
Published on:
21 May 2025 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
