5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toll tax Increased: दिल्ली-आगरा हाईवे पर बढ़ा टोल टैक्स, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए भी नया अपडेट

Toll tax Increased: एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया ''नई टोल दरें 31 मार्च की रात 12:00 बजे से लागू हो जाएंगी। बदरपुर बॉर्डर टोल टैक्स प्लाजा पर फिलहाल टोल टैक्स की नई दरें लागू नहीं होंगी।''

2 min read
Google source verification
Toll tax Increased: दिल्ली-आगरा हाईवे पर बढ़ा टोल टैक्स, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए भी नया अपडेट

Toll tax Increased: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल दरें औसतन 5 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं। इस बदलाव से दिल्ली से मथुरा के बीच यात्रा करने वाले हल्के वाहनों को अब दोतरफा यात्रा पर 10 रुपये ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। इसमें कार, जीप आदि वाहन शामिल हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी मासिक पास के लिए अब हर महीने 10 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे। राहत की बात ये है कि फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर स्थित टोल प्लाजा पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि इस टोल प्लाजा पर हर साल सितंबर में टोल रेट्स अपडेट होते हैं।

दिल्ली-आगरा हाईवे पर पलवल जिले के गदपुरी टोल और कोसी कलां-करमन बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा पर पांच प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। इसका असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो फरीदाबाद होते हुए मथुरा, वृंदावन, कोकिलावन, गोवर्धन और आगरा की यात्रा करते हैं। एक आंकड़े के अनुसार टोल टैक्स बढ़ने से करीब करीब 44 हजार वाहन चालक प्रभावित होंगे।

44 हजार से ज्यादा वाहन चालक होंगे प्रभावित

एनएचएआई की मानें तो पलवल स्थित गदपुरी टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब 44 हजार से ज्यादा छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। गदपुरी टोल प्लाजा के अलावा कोसी कलां-करमन बॉर्डर पर भी टोल प्लाजा है। एनएचएआई ने यहां भी टोल टैक्‍स बढ़ा दिया है। इसके साथ ही 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले गांव के लोगों के मासिक पास में भी 10 रुपये बढ़ाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : नमो भारत ट्रेन के रास्ते में आया नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन, ट्रैक को लेकर अटकाया रोड़ा

दूसरी ओर, केजीपी और केएमपी एक्सप्रेसवे की टोल टैक्स दरों में भी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। केजीपी यानी कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे और केएमपी यानी कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे दिल्ली के आसपास के महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे हैं। जो दिल्ली को बाईपास करके आवागमन को सुगम बनाते हैं। टोल दरों में इस बढ़ोतरी के चलते दिल्ली से आगरा के बीच यात्रा अब और महंगी हो जाएगी।

डीएनडी-केएमपी पर किरंज टोल पर भी बढ़ीं दरें

एनएचएआई ने निर्माणाधीन डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे (दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट-कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे) पर भी टोल टैक्स बढ़ाया गया है। इस एक्सप्रेसवे का दिल्ली के मीठापुर से लेकर पलवल के मंडकौला गांव तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और केएमपी एक्सप्रेसवे से इस एक्सप्रेसवे पर आने वाले वाहन चालकों के लिए सोहना के नजदीक किरंज गांव में टोल प्लाजा बनाया गया है। यहां पर भी 31 मार्च की रात 12:00 बजे से टोल टैक्स में पांच प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर ढीली होगी वाहन चालकों की जेब

इसके अलावा जेवर के हवाई अड्डे के लिए बनाए जा रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर भी वाहन चालकों को जेब ढीली करनी होगी। इन सबमें सबसे ज्यादा फरीदाबाद के लोगों को टोल चुकाना होगा, क्योंकि फरीदाबाद चारों ओर टोल बूथों से घिरा हुआ है। फरीदाबाद के पास गुरुग्राम-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे, सोहना-बल्लभगढ़, दिल्ली-आगरा हाईवे, केजीपी यानी कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे, डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे आदि हैं।

यह भी पढ़ें : मार्केट रिसर्च कंपनी में ईडी की छापेमारी, फोटो शूट के नाम पर ‘गंदे खेल’ का खुलासा

इसमें डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे दिल्ली तक टोल टैक्स मुक्त रहेगा। एनएचएआई का कहना है कि यदि वाहन चालकों को हाईवे या एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स या सफर में कोई समस्या है तो 1033 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।