1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने दूसरी शादी कर पत्नी को दिया सदमा, फिर पहली बीवी ने बच्चों के सामने ऐसे लिया बदला

Delhi Crime: महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे बिना बताए दूसरी शादी की थी। इसके चलते उसे अपने बच्चों के भविष्य की चिंता हो रही थी। इसलिए उसने सौतन को ठिकाने लगाने की योजना बना ली।

3 min read
Google source verification
Delhi Crime: पति ने दूसरी शादी कर पत्नी को दिया सदमा, फिर पहली बीवी ने बच्चों के सामने ऐसे लिया बदला

दिल्ली में तीन बच्चों के पिता ने दूसरी शादी कर ली। इससे गुस्साई पहली पत्नी ने सौतन को मार डाला।

Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी के जामियानगर क्षेत्र में एक सौतन ने अपने बच्चों के सामने पति की दूसरी बीवी की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को खुद ही फोन कर घटना की झूठी सूचना दे दी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके घर दो चोर घुसे। जिन्हें देखकर सौतन ने शोर मचाया तो दोनों चोरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार उसकी हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो पीड़ित होने का नाटक किया। हालांकि यह नाटक ज्यादा देर तक नहीं चल सका। पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखी तो उससे सख्ती के साथ पूछताछ शुरू की। इसके बाद महिला ने अपना अपराध कबूल करते हुए सारी कहानी बता डाली। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।

जामियानगर के बाटला हाउस की घटना

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जामियानगर के बटाला हाउस स्थित एक इमारत की चौथी मंजिल पर सोमवार सुबह करीब पौने पांच बजे महिला की हत्या की सूचना मिली थी। यह सूचना उसी घर में रहने वाली दूसरी महिला ने दी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि बटाला हाउस स्थित एक इमारत के चौथे माले पर दो चोर घुस आए हैं और उन्होंने एक महिला की हत्या कर दी है। जब जामिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक 30 साल की महिला का शव लहूलुहान स्थिति में मिला। उसकी पहचान 30 साल की नस्बू के रूप में हुई। नस्बू अपने पति अंसार खान के साथ उसी फ्लैट में रहती थी। अंसार फिलहाल दुबई में नौकरी करता है।

यह भी पढ़ें : साहब! हमारा कोई दोष नहीं, हमें बरगलाया गया…पुलिस देख गिड़गिड़ाने लगीं अवैध धंधे में लिप्त युवतियां

पुलिस अफसरों के अनुसार, उसी घर में मौजूद दूसरी महिला अफसरी अंसार की पहली पत्नी है। अफसरी ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को अफसरी ने बताया कि दो चोर उसके घर में घुसे थे। इस दौरान नस्बू ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसपर ताबड़तोड़ चाकू से कई बार वार किए और फरार हो गए। इसपर पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिले। साथ ही पास ही लगे सीसीटीवी में भी कोई संदिग्ध आता-जाता दिखाई नहीं दिया। ऐसे में पुलिस का अफसरी के बयानों पर संदेह हो गया।

सख्ती से पूछताछ में टूट गई अफसरी, बताया सच

इसके बाद पुलिस ने अफसरी से दोबारा पूछताछ की, जिसमें वह अपने बयान बदलती रही। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो अफसरी टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अफसरी ने बताया कि उसका अपने पति अंसार और सौतन नस्बू के साथ आए दिन झगड़ा होता रहता था। अंसार ने बिना उसे बताए नस्बू से दूसरी शादी कर ली थी और दोनों महिलाओं को एक ही घर में छोड़कर दुबई चला गया था। अफसरी को डर था कि कहीं उसके बच्चों का भविष्य खतरे में न पड़ जाए। इसी असुरक्षा और तनाव में उसने नस्बू को रास्ते से हटाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें : दिल्ली से 51 लाख रुपये और गहने लेकर स्पेशल सेल का हेड कॉन्स्टेबल फरार, जानें फिर क्या हुआ

पुलिस के अनुसार, रविवार रात भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। झगड़े के बाद नस्बू अपने कमरे में सोने चली गई। जबकि अफसरी पूरी रात अपने बच्चों के साथ जगी रही। सुबह तड़के उसने रसोई से चाकू निकाला और चुपके से नस्बू के कमरे में घुसकर उस पर ताबड़तोड़ वार किए। उसने नस्बू की गर्दन और पेट पर कई बार चाकू से हमला किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अफसरी की वारदात में उसके दो बेटों ने भी साथ दिया। जो अभी नाबालिग हैं।

झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को किया गुमराह

इस दर्दनाक वारदात को अंजाम देने के बाद अफसरी ने एक कहानी गढ़ी कि घर में दो चोर आए थे। लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और सूझबूझ से पुलिस ने मामले को जल्द सुलझा लिया। आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह वारदात पूर्व नियोजित थी या फिर अचानक उसके मन में हत्या का प्लान जाग उठा।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग