
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया 'X' अकाउंट पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर करते हुए दावा किया है कि यह आम आदमी पार्टी के विधायक की रिकॉर्डिंग है। जो दिल्ली के शराब घोटाले को एक्सपोज कर रहे हैं। स्वाति मालीवाल के ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी को घोटाला पार्टी बताया। इससे पहले स्वाति मालीवाल ने ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर करते हुए लिखा "हक़ीक़त है कि सारे काले कारनामों की जानकारी सबको है, बस कुर्सी जाने के डर में कोई कुछ बोल नहीं सकता। बेल पर बाहर दो चिंटूओं में राजा की जान बसती है। सारे राज़ यहीं छिपे हैं।"
दरअसल, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही वह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार का मुखर होकर विरोध कर रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भी स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी का घेराव किया। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी को भी निशाने पर लिया। स्वाति मालीवाल ने कहा कि नेता या सांसद को काम करने के लिए जमीन पर जाना पड़ता है। लेकिन केजरीवाल और आतिशी सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं।
दरअसल, स्वाति मालीवाल ने जिस ऑडियो रिकॉर्डिंग को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने गुरुवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मीडिया को वह ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी करते हुए दावा किया कि यह आम आदमी पार्टी के विधायक की ऑडियो रिकॉर्डिंग है। कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दावा कि इस रिकॉर्डिंग में आम आदमी पार्टी के विधायक स्वीकार कर रहे हैं कि नई शराब नीति के जरिए 'आप' ने धन इकट्ठा किया। जो चुनावों में खर्च किया गया। हालांकि पत्रिका. कॉम इस आडियो की पुष्टि नहीं करता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि यह ऑडियो क्लिप 1.37 मिनट की है। इसमें कथित तौर पर 'आप' विधायक शरद चौहान बता रहे हैं कि शराब नीति क्यों और कैसे लागू की गई? पवन खेड़ा ने कहा कि शरद चौहान ने अपनी बातचीत में दावा किया कि वह मनीष सिसोदिया के साथ बैठे थे, जब नायर ने शराब नीति पर चर्चा की थी। चौहान ने मनीष को इस नीति को लागू न करने की सलाह दी थी, क्योंकि इससे गड़बड़ हो सकती थी। इसके बावजूद मनीष सिसोदिया ने इसे लागू करने का निर्णय लिया।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा "वायरल ऑडियो क्लिप में 'आप' विधायक शरद चौहान ने कहा कि इस नीति से जुटाए गए पैसों का उपयोग गुजरात और गोवा चुनाव लड़ने में किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि अब दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए पंजाब से पैसे आ रहे हैं। जबकि पहले शराब के ठेकों से फंडिंग की जाती थी। ऑडियो में शरद चौहान ने भी कहा कि मनीष सिसोदिया ने उन्हें भी दो कंपनियों के साथ सेटलमेंट करने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अगर वह भी इसमें शामिल होते तो आज जेल में होते।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुरुवार को दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाले के चलते 'AAP'सरकार के शीर्ष नेता जेल गए। अब वह जमानत पर बाहर हैं। देवेंद्र यादव ने आगे कहा "जिस पार्टी ने पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने का दावा किया था। पहले चुनाव में पारदर्शी राजनीति करने का दावा किया था। उसने खुद घोटाले को अंजाम दिया। ये आम आदमी पार्टी के सीटिंग एमएलए की ऑडियो है। इसमें आम आदमी पार्टी का विधायक अपनी ही पार्टी के खिलाफ भड़ास निकाल रहा है। इसकी असलियत अब आपके सामने है। भारत के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक राज्य के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का घोटाला किया हो। दिल्ली वाले अब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
संबंधित विषय:
Published on:
23 Jan 2025 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
