
दिल्ली: दोस्त के साथ वॉट्सऐप विडियो चैट के दौरान युवती ने लगाई फांसी, रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली। राजधानी में एक युवती की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 21 वर्षीय युवती ने अपने दोस्त से वॉट्सऐप पर वीडियो चैट करते-करते आत्महत्या की घटना को अंजाम दे डाला। युवती दिल्ली में कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) की पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना लगते हुए पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में युवती के दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शिवानी शर्मा नाम की यह युवती दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में रहती थी। युवती शनिवार देर रात अपने एक दोस्त से वॉट्सऐप पर वीडियो चैट कर रही थी। चैट के दौरान उसका अपने दोस्त से किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके चलते उसने गुस्से में आकर फंदे से लटकर कर आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार विडियो चैट के दौरान जब शिवानी शर्मा आत्महत्या कर रही थी, तो उसके दोस्त ने शिवारी के पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। शिवानी के पिता की घर के नीचे ही ग्राउंड फ्लोर पर दुकान है। जैसे ही उनको इसकी जानकारी लगी वह ऊपर की ओर भागे लेकिन जब वह शिवानी के कमरे में पहुंचे, तब तक उसने फांसी लगा ली थी।
कमरे का नजारा देख उसके पिता के होश उड़ गए। आनन-फानन में शिवारी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। डीसीपी के अनुसार इस प्रकरण की जांच की जा रही है। शिवारी के मोबाइल को फोरंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, उसके दोस्त के खिलाफ शिवानी को फांसी के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Updated on:
21 Aug 2018 09:06 am
Published on:
21 Aug 2018 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
