
भारतीय खिलाड़ियों के नाम T20 वर्ल्ड कप में दर्ज ये 5 रिकॉर्ड अब तक नहीं तोड़ पाया कोई
t20 world cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज हो चुका है। भारत अपना पहला मैच रविवार 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। बता दें कि भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के पहले संस्करण में पाकिस्तान को हराकर ही ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल नहीं हो सकी है। इस बार माना जाना रहा है कि भारतीय टीम की दावेदारी मजबूत है। सब कुछ उम्मीदों के मुताबिक रहा तो टीम इंडिया खिताबी सूखे को खत्म कर सकती है। भले ही भारत एक ही टी-20 वर्ल्ड कप जीत सका हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए इस फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। आज हम आपको ऐसे 5 रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें तोड़ना बड़ा मुश्किल है।
विराट कोहली ने बनाए सबसे अधिक औसत रन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में असाधारण प्रदर्शन किया है। विराट ने पहली बार 2012 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला था। वह टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने अभी तक 21 मैच खेलते हुए 76.81 के शानदार औसत से कुल 845 रन बनाए हैं।
एक टी-20 वर्ल्ड कप सीजन सर्वाधिक रन
टी-20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी किंग कोहली के नाम है। विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2014 में शानदार प्रदर्शन किया था। उस दौरान कोहली ने 6 मैच खेलते हुए छह पारियों में 106.33 की एवरेज से कुल 319 रन ठोके थे। उस दौरान अच्छी फॉर्म के चलते कोहली ने 4 अर्धशतक भी बनाए थे।
टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक अर्धशतक
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली सबसे अधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली टी-20 विश्व कप में अभी तक 10 अर्धशतक जड़ चुके हैं। बता दें कि विराट कोहली इस फॉर्मेट में अभी तक कोई शतक नहीं लगा सके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन नॉट आउट है। ये स्कोर विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मार्च 2016 को बनाया था।
50 से अधिक रनों की पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट
टी-20 वर्ल्ड कप में 50 से अधिक रनों की पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम है। 2007 के विश्व कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 16 गेंदों में 7 छक्कों और 3 चौकों की सहायता से 58 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। उनकी पारी का स्ट्राइक रेट 362.50 था। इसी मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के भी जड़े थे।
धोनी ने विकेट के पीछे किए सबसे ज्यादा शिकार
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी सबसे सफल विकेट कीपर हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 6 टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं। इस फॉर्मेट में धोनी ने विकेटों के पीछे 21 कैच के साथ 11 स्टंपिंग की हैं। इस तरह उन्होंने कुल 32 खिलाड़ियों को अपना अपना शिकार बनाया।
Published on:
18 Oct 2022 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
